Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना रनौत का बॉलीवुड पर हमला, किसी को बताया 'फ्रॉड', तो किसी को 'वुमनाइजर'

कंगना रनौत का बॉलीवुड पर हमला, किसी को बताया 'फ्रॉड', तो किसी को 'वुमनाइजर'

Kangana Ranaut ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कैसे 'फिल्म माफिया' काम करते हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>कंगना रनौत</p></div>
i

कंगना रनौत

(फोटो- सोशल मीडिया, कंगना)

advertisement

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऋतिक रोशन के साथ अपने कथित अफेयर को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड एक्टर होने का नाटक करने वाले शख्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी.

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "फिल्म माफिया हमेशा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है, जिस सुपरस्टार को मैंने डेट किया, उसने बाद में दावा किया कि मैं उसके बहरूपिए को डेट कर रही थी. वह मुझसे चैट करने के लिए अलग-अलग नंबरों और अकाउंट्स का इस्तेमाल करता था, उसने मेरा अकाउंट भी हैक कर लिया और गलत तरीके से ऑपरेट किया. मुझे लगा कि वह तलाक के दौर से गुजर रहा है, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि इस बात का उसके अजीब बर्ताव से कुछ लेना-देना नहीं था."

कंगना ने इस बात पर खुलासा किया कि जब फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात आती है तो "फिल्म माफिया" कैसे काम करते हैं.

"वे थोक में नकली टिकट खरीदते हैं और कलेक्शन में हेरफेर करते हैं और अनुचित अनुपात में भी बढ़ाते हैं. वे व्हाट्सएप डेटा की भी जासूसी करते हैं और खरीदते भी हैं. मैं हमेशा देखती हूं कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट्स और निजी जिंदगी की जानकारियों को एकत्र किया जा रहा है. वे बेवकूफ लोग नहीं है. यह बहुत डरावना है, साइबर क्राइम मुंबई कृपया इस बारे में कार्रवाई करें.''

कंगना रनौत

(फोटो: इंस्टाग्राम/ट्विटर)

कंगना ने एक बार फिर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर बिना नाम लिए हमला किया.

कंगना ने कहा कि 'सुपरस्टार वुमनाइजर' उसके घर आया था और उससे डेट करने के लिए विनती की थी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी शादी फर्जी है और यह बच्चा फिल्म के प्रमोशन के लिए है.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor

क्विंट हिंदी

सुपरस्टार वुमनाइजर ने कंगना को किया था प्रपोज

कंगना ने आगे कहा, "एक और सुपरस्टार, जो कि वुमनाइजर के रूप में जाना जाता है, वह मेरे घर आया और मुझसे डेट करने के लिए विनती की. वह मुझसे मिलने छिपकर आता रहा, जब मैंने इस संदिग्ध व्यवहार पर सवाल उठाया, तो उसने बताया कि वह एक 'पापा की परी' को डेट कर रहा है, जिसे वह प्यार नहीं करता. मुझे यह मंजूर नहीं था और मैंने मना कर दिया. उसने अलग-अलग नंबरों से बात करना शुरू कर दिया. मैंने उसके सारे नंबर ब्लॉक किए. फिर मुझे लगा कि उसने मेरे सभी डिवाइस हैक कर लिए हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"उसने यहां तक कहा कि उसकी शादी फर्जी है और बच्चा फिल्म प्रमोट करने की एक चाल है. मैं बेहद हैरान रह गई. यकीन ही नहीं हुआ कि नैतिक रूप से कोई इतना गलत भी हो सकता है. वह इंसान नहीं राक्षस हैं, मैंने उन्हें बर्बाद करने की ठान ली है.''

"यही श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि 'धर्म का मुख्य उद्देश्य अधर्म को नष्ट करना है'."

अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो कंगना अगली बार 'इमरजेंसी', 'तेजस' और 'चंद्रमुखी 2' में नजर आएंगी.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT