ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kangana Ranaut birthday: कंट्रोवर्सी 'क्वीन' के बड़े विवादों के 8 किस्से

बॉलीवुड की 'पंगा' गर्ल कंगना रनौत आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड (Bollywood) की 'क्वीन' (Queen) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियल लाइफ में विवादों से गहरा नाता है. अपने बयानों की वजह से कंगना कई बार विवादों में घिर चुकी हैं. ऐसा लगता है जैसे विवाद और कंगना साथ-साथ चलते हैं. BMC विवाद हो या फिर आजादी पर बयान, कंगना अपनी बात कहने में पीछे नहीं रहतीं. अपनी इसी बेबाक और बोल्ड अंदाज की वजह से कंगना सुर्खियों में रहती हैं. 23 मार्च 1987 को जन्मीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'आजादी' वाले बयान पर विवाद

पिछले साल कंगना के आजादी वाले बयान पर खूब हो-हल्ला मचा. कंगना ने एक इंटरव्यू में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि भारत को ‘असली आजादी’ 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई. वहीं 1947 में देश को जो स्वतंत्रता मिली थी वह ‘भीख’ में मिली थी. कंगना के इस बयान के बाद जमकर बवाल मचा. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा, तो नेताओं ने भी उनके इस बयान की निंदा की.

कंगना के गांधी जी पर विवादित बोल

कंगना ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के खिलाफ भी टिप्पणी की थी. उन्होंने बापू को सत्ता का भूखा और चालाक बताया था.

कंगना ने लिखा था कि, ''स्वतंत्रता के लिए लड़ने वालों को उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया, जिनमें अपने ऊपर अत्याचार करने वालों से लड़ने की ना तो हिम्मत थी ना ही खून में उबाल. ये सत्ता के भूखे और चालाक लोग थे."

उन्होंने आगे महात्मा गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा था, "ये वही थे जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई तुम्हें एक गाल पर थप्पड़ मारे तो उसके आगे दूसरा गाल कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी. इस तरह से आजादी नहीं सिर्फ भीख मिलती है. अपने हीरो समझदारी से चुनें.''

ममता बनर्जी को कहा था ताड़का

बॉलीवुड की 'पंगा' गर्ल  कंगना रनौत आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.

कंगना रनौत और ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की जीत के बाद कंगना रनौत ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को खून की प्यासी ताड़का तक कह दिया था.

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, "मैं गलत थी, वह रावण नहीं है, रावण तो महान राजा था. उसने तो दुनिया का सबसे अमीर देश बनाया था. मगर यह तो खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है."

कंगना के इस ट्वीट पर विवाद छिड़ गया. उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. ऑफिश‍ियल तौर पर कंगना का ट्व‍िटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था.

BMC से कंगना का 'पंगा'

बॉलीवुड की 'पंगा' गर्ल  कंगना रनौत आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.

BMC ने की थी कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई

बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिर जाती हैं. महाराष्ट्र सरकार पर टिप्पणी के बाद कंगना निशाने पर आ गई थी. BMC ने पाली हिल्स इलाके में बने कंगना के ऑफिस का एक हिस्सा गिरा दिया था.

दफ्तर पर बुल्डोजर चलने के बाद कंगना ने ट्वीट कर कहा था, "मेरे प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में पहली फिल्म 'अयोध्या' की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा. राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा. जय श्री राम."

किसान आंदोलन: बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया था जिसमें किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया गया था. उस ट्वीट में लिखा था कि दिहाड़ी के हिसाब से दादी से ये काम करवाया जाता है. कंगना को ये रिट्वीट करना भारी पड़ गया था. उनकी खासी आलोचना हुई थी. इसके साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया गया था.

बॉलीवुड की 'पंगा' गर्ल  कंगना रनौत आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.

कंगना का रिट्वीट

कंगना ने रिट्वीट में लिखा था कि "यह वही दादी हैं जिसे टाइम मैगजीन ने अपनी लिस्ट में मोस्ट पावरफुल इंडियन का दर्जा दिया था. जो कि 100 रुपए में उपलब्ध है."

जावेद अख्तर के साथ विवाद

बॉलीवुड की 'पंगा' गर्ल  कंगना रनौत आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.

कंगना रनौत और जावेद अख्तर

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कंगना (Kangana Ranaut) का गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से भी विवाद हो गया था. जिसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था. यह केस अभी भी चल रहा है.

अख्तर ने नवंबर, 2020 में कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक और आधारहीन बयान दिया था जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था. उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में चौकड़ी का जिक्र करते हुए कंगना ने इंटरव्यू के दौरान उनका भी नाम घसीटा था.

इसके बाद कंगना ने भी जावेद अख्तर के खिलाफ ‘जबरन वसूली और धमकी देने' का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था.

'फिल्म इंडस्ट्री में हैं देशद्रोही'

बॉलीवुड की सीनियर एक्टर शबाना आजमी (Shabana Azmi) पर भी कंगना ने निशाना साधा था. दरअसल, 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद शबाना आजमी का पाकिस्तान में एक कार्यक्रम प्रस्तावित था. जिसको लेकर कंगना ने टिप्पणी की थी. हालांकि, बाद में शबाना और जावेद अख्तर ने यह परफॉरमेंस कैंसिल कर दी थी.

कंगना ने कहा था कि "शबाना आजमी जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं. जब उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया है तो इन्हें कराची में इवेंट करने की क्या जरूरत है. ये इंडस्ट्री देशद्रोहियों से भरी पड़ी है."

कर्णी सेना के साथ विवाद

बॉलीवुड की 'पंगा' गर्ल  कंगना रनौत आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं.

फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) की रिलीज से पहले कर्णी सेना (Karni Sena) की तरफ से कंगना को धमकी मिली थी. लेकिन कंगना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था, "मैं राजपूत हूं और अगर मुझे परेशान करना बंद नहीं किया, तो एक-एक को बर्बाद कर दूंगी."

कंगना के कड़े तेवर देखने के बाद कर्णी सेना बैकफुट पर आ गई थी. बाद में कर्णी सेना की ओर से कहा गया था कि उन्हें फिल्म की रिलीज से कोई समस्या नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×