advertisement
6 जून को बॉलीवुड एक्ट्रेस और नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ चंड़ीगढ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसफ महिला जवान कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा है. कंगना पहली बार सांसद बनने के बाद एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली आ रही थीं. महिला को सस्पेंड कर दिया गया है. कंगना ने उनके साथ हुई बदसलूकी को लेकर गुस्सा जाहिर किया है और बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर निशाना साधा है.
किसी बड़े बॉलीवुड सेलेब्स का समर्थन नहीं करने पर कंगना ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह एक दिन आपके साथ भी हो सकता है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-
हांलाकि, टीवी एक्ट्रेस देवाेलीना भट्टाचार्जी ने कंगना के साथ हुई इस घटना की निंदा की है. देवोलीना ने अपनी पोस्ट में लिखा- "सुरक्षा जांच के दौरान कंगना रनौत और CISF अधिकारी के बीच जो कुछ भी हुआ, वह बहुत परेशान कर देने वाला है. इस तरह की हरकतें जनता के भरोसे और सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन को दर्शाती हैं. एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को कभी भी पर्सनल दुश्मनी और प्रोफेशनल ड्यूटी को मिक्स नहीं करना चाहिए. यह घटना चिंता पैदा करने वाली है"
कंगना ने एक अन्य पोस्ट में अपनी फिल्म इमरजेंसी का जिक्र करते हुए लिखा- इमरजेंसी जल्द ही रिलीज होगी. जिसमें दिखाएगा जाएगा कि कैसे एक निहत्थे बुजुर्ग महिला को उसके ही घर के अंदर वर्दीधारी लोगों ने मार डाला, जिन पर उसने अपनी सुरक्षा का भरोसा किया था. बहादुर खालिस्तानियों की कहानी जल्द ही सामने आएगी..
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)