चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात महिला CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने गुरुवार (6 जून) को बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कथित तौर पर थप्पड़ मारा. किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख से नाराज दिखीं कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
हवाई अड्डे की सुरक्षा प्रदान करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.
कंगना रनौत के नई दिल्ली पहुंचने के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पंजाब में आतंक और हिंसा में चौंकाने वाली वृद्धि है". अभिनेत्री ने कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं.
अब सवाल है कि आखिर कंगना को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर कौन हैं? घटना पर कौर ने क्या कहा?
कुलविंदर कौर कौन हैं?
कुलविंदर कौर 2009 में CISF में शामिल हुईं और 2021 से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फोर्स के विमानन सुरक्षा समूह के साथ हैं.
35 वर्षीय कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं.
वह पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं.
उनके पति भी CISF में कर्मी हैं.
उनके भाई शेर सिंह किसान नेता और किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव हैं.
कुलविंदर कौर के दो बच्चे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि अब तक उनके खिलाफ फोर्स में कोई सतर्कता जांच या सजा नहीं हुई है, उनके पति भी उसी हवाई अड्डे पर तैनात हैं.
कंगना रनौत के साथ क्या हुआ?
कंगना रनौत ने कहा कि कांस्टेबल बगल से उनकी तरफ आई. "उसने मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गाली देना शुरू कर दिया. मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसान विरोध का समर्थन करती है."
कंगना रनौत ने वीडियो स्टेटमेंट में कहा, "मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है... हम इससे कैसे निपटें?"
कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कुलविंदर कौर को घटना के बाद लोगों से बात करते हुए दिखाया गया है.
कुलविंदर कौर को वीडियो में कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, "कंगना ने बयान दिया कि किसान दिल्ली में इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें 100 या 200 रुपये का भुगतान किया गया है. उस समय मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में से एक थीं."
(इनपुट-PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)