Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में आए जावेद-कंगना, पाक ने की थी शिकायत

प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में आए जावेद-कंगना, पाक ने की थी शिकायत

फैन ने प्रियंका पर भारत-पाक के बीच लड़ाई को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
(फोटो: इंस्टाग्राम)
i
null
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

पाकिस्तान सरकार में मानवाधिकार मंत्री डॉ शिरीन एम मजारी ने संयुक्त राष्ट्र को लेटर लिख प्रियंका चोपड़ा को यूएन गुडविल एंबेसडर पद से हटाने की मांग की तो कंगना भी प्रियंका के सपोर्ट में आ गईं. मजारी ने अपने लेटर में प्रियंका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो कश्मीर पर यूएनएससी के प्रस्ताव का उल्लंघन कर रही मोदी सरकार का समर्थन कर रही हैं.

पाकिस्तान की इस हरकत के बाद कंगना रनौत, जावेद अख्तर, आयुष्मान खुराना, प्रियंका के बचाव में उतर आए हैं.

कंगना रनौत ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा-

ये आसान नहीं होता है, जब आप अपनी ड्यूटी और इमोशंस के बीच फंस कर रह जाते हैं. यूनिसेफ के गुडविल एंबेसडक के तौर पर भले ही आप अपने आपको एक देश तक सीमित न रख सको, लेकिन हम कितनी बार अपनी दिनचर्या में दिमाग की बजाय दिल से काम लेते है.

जावेद अख्तर ने भी प्रियंका चोपड़ा का समर्थन करते हुए कहा, 'अगर उनके कमेंट्स से पाकिस्तानी नाराज हैं, तो वो जो चाहें कर सकते हैं. मैं प्रियंका को पर्सनली जानता हूं. वो पढ़ी-लिखी हैं और उनमें तहजीब है, और ये फैक्ट रहेगा कि वो भारतीय हैं. तो अगर कोई विवाद होता है और एक भारतीय नागरिक और पाकिस्तानी सरकार के नजरिए में फर्क है, तो जाहिर है कि उनका नजरिया भारतीय होगा.'

‘प्रियंका चोपड़ा बहुत अच्छे तरीके से हमारे देश का प्रतिनिधित्व करती हैं, और वो सिर्फ इंडियन आइकन नहीं है, वो ग्लोबल आइकन हैं. वो एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं, मुझे लगता है कि वो भारत की बहुत ही अच्छी प्रतिनिधि है.’
आयुष्मान खुराना ने प्रियंका के सपोर्ट में कहा

क्या था मामला?

पाकिस्तान सरकार में मानवाधिकार मंत्री डॉ शिरीन एम मजारी ने अपने लेटर में प्रियंका चोपड़ा पर पाकिस्तान में न्यूक्लियर धमकी का समर्थन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने यूनिसेफ की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर Henrietta Fore से कहा कि प्रियंका की ये बात यूएन गुडविल एंबेसडर फॉर पीस के सिद्धांतों के खिलाफ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फैन ने प्रियंका पर भारत-पाक के बीच लड़ाई को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था

प्रियंका चोपड़ा से एक फैन ने भरे इवेंट में पूछा था कि क्या वो भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई को बढ़ावा दे रही हैं.आप शांति के लिए यूनिसेफ की ब्रांड एंबेस्डर हैं और आप न्यूक्लियर वॉर को बढ़ावा दे रही हैं. इसमें कोई भी नहीं जीतेगा. एक पाकिस्तानी के तौर पर, मुझ जैसे लाखों लोगों ने आपको और आपके बिजनेस को सपोर्ट किया है.’

फैन के सवाल पर प्रियंका ने कहा था-

मेरे पाकिस्तान में कई दोस्त हैं और मैं भारत से हूं. युद्ध ऐसी चीज है, जिसे मैं बिल्कुल बढ़ावा नहीं देती, लेकिन मैं देशभक्त हूं. जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, अगर मैंने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी चाहती हूं. लेकिन मुझे लगता है कि हम सभी का कोई न कोई मिडिल ग्राउंड होता है.

ट्वीट से शुरू हुआ पूरा बवाल

ये पूरा विवाद प्रियंका के एक ट्वीट को लेकर हुआ था, जिसमें प्रियंका ने भारतीय सेना की तारीफ की थी. प्रियंका का ये ट्वीट बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक के बाद आया था.

(फोटो: ट्विटर)

सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी यूजर्स ने प्रियंका की आलोचना की थी. यूजर्स का आरोप था कि यूएन की गुडविल एंबैस्डर होने के नाते उन्हें शांति को बढ़ावा देना चाहिए, न कि स्ट्राइक को.

ये भी पढ़ें- पाक मंत्री का UN को लेटर, प्रियंका को एंबेसडर पद से हटाने की मांग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Aug 2019,11:40 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT