ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक मंत्री का UN को लेटर, प्रियंका को एंबेसडर पद से हटाने की मांग

प्रियंका चोपड़ा से नाराज हैं उनके कुछ फैंस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान सरकार में मानवाधिकार मंत्री डॉ शिरीन एम मजारी ने संयुक्त राष्ट्र को लेटर लिख एक्टर प्रियंका चोपड़ा को यूएन गुडविल एंबेसडर पद से हटाने की मांग की है. अपने लेटर में मजारी ने प्रियंका चोपड़ा पर पाकिस्तान में न्यूक्लियर धमकी का समर्थन करने का आरोप लगाया. उन्होंने यूनिसेफ की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर Henrietta Fore से कहा कि प्रियंका की ये बात यूएन गुडविल एंबेसडर फॉर पीस के सिद्धांतों के खिलाफ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेटर में लिखा है,

‘भारत अधिकृत कश्मीर (IOK) में हालिया संकट मोदी सरकार के सभी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के उल्लंघन का परिणाम है. मोदी सरकार असम में 40 लाख भारतीय मुसलमानों से उनकी नागरिकता छीन रही है, और नाजी कंसंट्रेशन कैंप जैसे ‘डिटेंशन सेंटर’ बना रही है. भारतीय सेना ने कश्मीर में महिलाएं और बच्चों के खिलाफ हिंसा और पैलेट गन के इस्तेमाल को बढ़ा दिया है. बीजेपी सरकार की पूरी नीति जातीय सफाई, जातिवाद, फासीवाद और नरसंहार के नाजी सिद्धांत के समान है. मिस चोपड़ा ने सार्वजनिक रूप से भारत सरकार की इस स्थिति का समर्थन किया है और भारतीय रक्षा मंत्री के पाकिस्तान को दी गई न्यूक्लियर धमकी का भी समर्थन किया है.’

मजारी ने अपने लेटर में प्रियंका पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कश्मीर पर यूएनएससी के प्रस्ताव का उल्लंघन कर रही मोदी सरकार का समर्थन कर रही हैं, साथ ही वो युद्ध, न्यूक्लियर वॉर को भी सपोर्ट कर रही हैं. मजारी ने कहा कि इससे उनके यूएन पद को लेकर सवाल खड़ा होता है. 'अगर उन्हें हटाया नहीं गया, तो यूएन गुडविल एंबेसडर फॉर पीस एक मजाक बन जाएगा.'

0

फैन ने प्रियंका पर भारत-पाक के बीच लड़ाई को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था

इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा से एक फैन ने भरे इवेंट में पूछा कि क्या वो भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई को बढ़ावा दे रही हैं.

‘आप शांति के लिए यूनिसेफ की ब्रांड एंबेस्डर हैं और आप न्यूक्लियर वॉर को बढ़ावा दे रही हैं. इसमें कोई भी नहीं जीतेगा. एक पाकिस्तानी के तौर पर, मुझ जैसे लाखों लोगों ने आपको और आपके बिजनेस को सपोर्ट किया है.’
नाराज पाकिस्तानी फैन ने कहा

फैन के सवाल पर प्रियंका ने कहा था,‘मेरे पाकिस्तान में कई दोस्त हैं, और मैं भारत से हूं. युद्ध ऐसी चीज है जिसे मैं बिल्कुल बढ़ावा नहीं देती, लेकिन मैं देशभक्त हूं. जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, अगर मैंने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी चाहती हूं. लेकिन मुझे लगता है कि हम सभी का कोई न कोई मिडिल ग्राउंड होता है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ट्वीट के बाद शुरू हुआ पूरा बवाल

ये पूरा विवाद प्रियंका के एक ट्वीट को लेकर पूछा गया था, जिसमें प्रियंका ने भारतीय सेना की तारीफ की थी. प्रियंका का ये ट्वीट बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक के बाद आया था.

इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी यूजर्स ने प्रियंका की आलोचना की थी. यूजर्स का आरोप था कि यूएन की गुडविल एंबैस्डर होने के नाते उन्हें शांति को बढ़ावा देना चाहिए, न कि स्ट्राइक को.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×