Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुनील ग्रोवर से झगड़ा, BMC को रिश्वत, कपिल शर्मा से जुड़े हैं कई विवाद

सुनील ग्रोवर से झगड़ा, BMC को रिश्वत, कपिल शर्मा से जुड़े हैं कई विवाद

द कपिल शर्मा शो में डॉ. मशहूर गुलाटी की भूमिका निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने होस्ट के साथ विवाद के बाद शो छोड़ दिया.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>कपिल शर्मा</p></div>
i

कपिल शर्मा

(फोटो: Sony TV)

advertisement

भारत के सबसे बड़े कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 2 अप्रैल को 41 साल के हो गए. अपने जोक्स से सभी को हंसाने वाले कपिल को उनके जन्मदिन पर हर तरफ बधाइयां आ रही हैं.

लेकिन कपिल पर्दे पर जितना खुश दिखते हैं और लोगों के साथ खूब मस्ती करते हैं, उनकी असल जिंदगी में वो मस्ती कई बार झटके खा चुकी है. कपिल अपने करियर मे कई बार विवादों में भी रहे. हम कपिल से जुड़े ऐसे ही कुछ विवाद लेकर आए हैं.

सुनील ग्रोवर संग कपिल का झगड़ा

2017 में द कपिल शर्मा शो में डॉ. मशहूर गुलाटी की भूमिका निभाने वाले सुनील ग्रोवर के साथ झगड़े को लेकर भी कपिल विवादों में रहे. बात इस कदर बढ़ गई कि सुनील ग्रोवर ने कपिल का शो तक छोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल और सुनील जब ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे थे, तब फ्लाइट में दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद कपिल ने सुनील ग्रोवर को गोली तक दे डाली.

जब यह खबर फैली तो कपिल ने सुनील से माफी मांगने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. बाद में सुनील ने इस मुद्दे पर एक बयान भी जारी किया.

"भाई जी !! हां, आपने मुझे बहुत चोट पहुंचाई है. आपके साथ काम करना एक सीखने का अनुभव रहा है. बस एक सलाह, जानवरों के अलावा इंसानों का भी सम्मान करना शुरू करें. सभी उतने सफल नहीं हैं जितने आप हैं. सभी आपके जैसे प्रतिभाशाली नहीं हैं, लेकिन अगर वे सभी आपकी तरह प्रतिभाशाली हैं, तो आपको कौन महत्व देगा. इसलिए उनके अस्तित्व के प्रति कुछ आभार व्यक्त करें और साथ ही, अगर कोई आपको सही कर रहा है, तो उस व्यक्ति को गाली न दें. ”
सुनील ग्रोवर

उन्होंने आगे कहा, "उन महिलाओं के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से बचें, जिनका आपके स्टारडम से कोई लेना-देना नहीं है, वे संयोग से सिर्फ आपके साथ यात्रा कर रही हैं. मुझे यह एहसास दिलाने के लिए धन्यवाद कि यह आपका शो था और आपके पास किसी को भी, कभी भी बाहर निकालने की शक्ति है. आप सबसे बुद्धिमान हैं और अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हैं. लेकिन 'भगवान' की तरह काम न करें. अपना अच्छा ध्यान खुद रखें. मैं आपके लिए और अधिक सफलता और प्रसिद्धि की कामना करता हूं."

कपिल शर्मा और बीएमसी 

कपिल शर्मा ने अपने 2016 के ट्वीट के साथ सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक कर्मचारी ने अपना ऑफिस बनाने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए कहा था. शर्मा ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा,

"मैं पिछले 5 साल से 15 करोड़ आयकर चुका रहा हूं और फिर भी मुझे अपना कार्यालय बनाने के लिए बीएमसी कार्यालय को 5 लाख रिश्वत देनी पड़ती है."
कपिल शर्मा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक अन्य ट्वीट में, शर्मा ने फिर से पीएम को टैग किया और पूछा, "ये हैं आपके अच्छे दिन?" (ये आपके अच्छे दिन हैं?) शर्मा के नाराज होने के कुछ घंटों बाद, महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कॉमेडियन को एक जवाब ट्वीट कर सारी जानकारी देने के लिए कहा.

पीएम मोदी ने भी शर्मा को जवाब देते हुए 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का वादा किया था. दो साल बाद नेशनल टेलीविजन पर अपने शो के एक एपिसोड के दौरान कपिल ने ट्वीट के लिए पीएम से माफी मांगी. यहां तक ​​कि उन्होंने अपने नेटफ्लिक्स स्टैंड-अप स्पेशल में भी इस घटना को संबोधित किया.

फीमेल स्टार्स के साथ कपिल का कथित बदसलूकी

रिपोर्टों में कहा गया है कि कॉमेडियन ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय मराठी फिल्म महोत्सव पुरस्कारों के बाद एक पार्टी के दौरान कई महिला सितारों के साथ दुर्व्यवहार किया था. कपिल ने तब इस खबर का खंडन किया था.

बाद में उन्होंने एक गुप्त ट्वीट भी साझा किया था जिसमें लिखा था, "मैं गिरता हूं, मैं उठता हूं, मैं गलतियां करता हूं, मैं जीता हूं, मैं सीखता हूं, मुझे चोट लगी है लेकिन मैं जिंदा हूं. मैं इंसान हूं, मैं परिपूर्ण नहीं हूं लेकिन मैं आभारी हूं :)"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT