advertisement
भारत के सबसे बड़े कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 2 अप्रैल को 41 साल के हो गए. अपने जोक्स से सभी को हंसाने वाले कपिल को उनके जन्मदिन पर हर तरफ बधाइयां आ रही हैं.
लेकिन कपिल पर्दे पर जितना खुश दिखते हैं और लोगों के साथ खूब मस्ती करते हैं, उनकी असल जिंदगी में वो मस्ती कई बार झटके खा चुकी है. कपिल अपने करियर मे कई बार विवादों में भी रहे. हम कपिल से जुड़े ऐसे ही कुछ विवाद लेकर आए हैं.
2017 में द कपिल शर्मा शो में डॉ. मशहूर गुलाटी की भूमिका निभाने वाले सुनील ग्रोवर के साथ झगड़े को लेकर भी कपिल विवादों में रहे. बात इस कदर बढ़ गई कि सुनील ग्रोवर ने कपिल का शो तक छोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल और सुनील जब ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे थे, तब फ्लाइट में दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद कपिल ने सुनील ग्रोवर को गोली तक दे डाली.
जब यह खबर फैली तो कपिल ने सुनील से माफी मांगने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. बाद में सुनील ने इस मुद्दे पर एक बयान भी जारी किया.
उन्होंने आगे कहा, "उन महिलाओं के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से बचें, जिनका आपके स्टारडम से कोई लेना-देना नहीं है, वे संयोग से सिर्फ आपके साथ यात्रा कर रही हैं. मुझे यह एहसास दिलाने के लिए धन्यवाद कि यह आपका शो था और आपके पास किसी को भी, कभी भी बाहर निकालने की शक्ति है. आप सबसे बुद्धिमान हैं और अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हैं. लेकिन 'भगवान' की तरह काम न करें. अपना अच्छा ध्यान खुद रखें. मैं आपके लिए और अधिक सफलता और प्रसिद्धि की कामना करता हूं."
कपिल शर्मा ने अपने 2016 के ट्वीट के साथ सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक कर्मचारी ने अपना ऑफिस बनाने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए कहा था. शर्मा ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा,
एक अन्य ट्वीट में, शर्मा ने फिर से पीएम को टैग किया और पूछा, "ये हैं आपके अच्छे दिन?" (ये आपके अच्छे दिन हैं?) शर्मा के नाराज होने के कुछ घंटों बाद, महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कॉमेडियन को एक जवाब ट्वीट कर सारी जानकारी देने के लिए कहा.
रिपोर्टों में कहा गया है कि कॉमेडियन ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय मराठी फिल्म महोत्सव पुरस्कारों के बाद एक पार्टी के दौरान कई महिला सितारों के साथ दुर्व्यवहार किया था. कपिल ने तब इस खबर का खंडन किया था.
बाद में उन्होंने एक गुप्त ट्वीट भी साझा किया था जिसमें लिखा था, "मैं गिरता हूं, मैं उठता हूं, मैं गलतियां करता हूं, मैं जीता हूं, मैं सीखता हूं, मुझे चोट लगी है लेकिन मैं जिंदा हूं. मैं इंसान हूं, मैं परिपूर्ण नहीं हूं लेकिन मैं आभारी हूं :)"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)