ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल शर्मा बर्थडे:ऑडिशन में हुए थे रिजेक्ट, कैसे खिताब जीत 'कॉमेडी के किंग' बने

Kapil Sharma आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा(Kapil Sharma) का 2 अप्रैल को जन्मदिन है, उनका शो ' द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है. अपने कॉमेडी के जरिए कपिल पिछले कई सालों से लोगों के चेहरे में मुस्कान ला रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के लोग कपिल के शो को देखते हैं और उनके एक जोक पर ठहाके लगाते हैं. कपिल खुद कहते हैं कि उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मकसद यही है कि वो रोते हुए इंसान को भी अपनी कला से हंसा सकें.

आज कपिल शर्मा के बर्थ डे के दिन हम आपको उनसे जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां बताएंगे.

कपिल शर्मा का असली नाम 'कपिल पुंज'

  • कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 पंजाब के अमृतसर शहर हुआ था. कपिल के पिता जितेंद्र कुमार पुंज पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे. कपिल की मां जनक रानी हाउस वाइफ है. कपिल शर्मा का असली नाम कपिल पुंज है जो इनके पिता के नाम से लिया गया है.साल 1998 के पिता को कैंसर का पता चला था जिसकी वजह से साल 2004 में दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी.

  • कपिल शर्मा के अलावा उनके परिवार में एक और भाई भी है जिसका नाम अशोक कुमार शर्मा है और पुलिस में एक कांस्टेबल के पद पर तैनात है. कपिल की एक बहन भी है जिसका नाम पूजा शर्मा है

सबसे पहले पंजाबी चैनल पर दिखाया कॉमेडी का हुनर

  • 2005 में कपिल शर्मा को पहली बार पंजाबी चैनल ‘एम एच वन’ के कॉमेडी शो में अपना हुनर दिखाने का बड़ा मौका मिला, इस शो में वह सेकंड रनरअप भी रहे. ये पंजाबी शो उनके कॅरियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के ऑडिशन राउंड में रिजेक्ट

  • कपिल शर्मा ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के अमृतसर में हुए ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे, लेकिन बाद में उन्हें कॉल करके वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर उन्हें बुलाया गया. हालांकि बाद में वह शो का हिस्सा बने और ट्रॉफी भी जीते. कपिल ने कुल 9 लाफ्टर शोज जीते हैं

ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में जीते 10 लाख बहन की शादी पर किए खर्च

  • रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल को इस शो की जीत के बाद उन्होंने 10 लाख का प्राइज मनी भी मिली थी, जो कि उन्होंने अपनी बहन की शादी पर खर्च किए थे.

पॉकेट मनी के लिए PCO में नौकरी करते थे

  • कपिल शर्मा जब दंसवी क्लास में थे, तब वह एक पीसीओ में पॉकेट मनी के लिए नौकरी करते थे, इतना ही नहीं घर को चलाने के लिए कपि‍ल ने दुपट्टे तक बेचने का काम किया.

गायक बनने के लिए पहुंचे थे मुंबई 

  • कपिल शर्मा शुरू में एक सफल गायक बनने का सपना लिए मुंबई पहुंचे थे. कपिल का पहला शौक गायन है. उन्होंने कई इंटरव्यू में बताया था कि वह गायक बनने के लिए मुंबई चले गए थे. गायन के प्रति उनका प्यार कभी छुपा नहीं है, उन्हें जब भी गाने का मौका मिलता है वह गायन का मौका कभी नहीं छोड़ते.

2008 में होस्ट किया पहला शो

  • कपिल शर्मा ने 2008 में बच्चों के कॉमेडी शो 'छोटे मियां' को होस्ट किया था. इसके बाद उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 6 की भी मेजबानी की है. कपिल 2015 में 60 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में करण जौहर के साथ सह-होस्ट थे.

CNN-IBN इंडियन ऑफ द ईयर 2013 का पुरस्कार जीता

  • कपिल शर्मा ने 2013 में मंनोरजंन जगत मे उनके योगदान के लिए CNN-IBN इंडियन ऑफ द ईयर 2013 का पुरस्कार जीता. दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, फरहान अख्तर जैसे बॉलीवुड सितारों को भी इसी श्रेणी के लिए नॉमिनेट किया गया था. हालांकि, लेकिन ये ट्रॉफी कपिल शर्मा ने जीत ली

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था आमंत्रित

  • कपिल शर्मा को 2015 में उस समय के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वच्छ भारत अभियान में उनके योगदान के लिए सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था

फोर्ब्स इंडिया टॉप 100 हस्तियों में 6 बार शामिल

  • 2015 की फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में कपिल शर्मा ने 27वें नंबर पर कब्जा किया था. इस लिस्ट में जगह बनाने एकमात्र टीवी स्टार थे. यह छठवीं बार था जब कपिल शर्मा को सूची में शामिल किया गया था. 2012 में उन्हें 96वां स्थान मिला, 2013 में 93वां स्थान, 2014 में 33वां, 2016 में 11वां और 2019 में 53वां स्थान मिला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×