Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kapil Sharma Show एक बार फिर लेगा ब्रेक, जून में आएगा आखिरी एपिसोड- रिपोर्ट

Kapil Sharma Show एक बार फिर लेगा ब्रेक, जून में आएगा आखिरी एपिसोड- रिपोर्ट

Kapil Sharma अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए ले रहे हैं ब्रेक- रिपोर्ट

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>ऑफएयर होने जा रहा है, द कपिल शर्मा शो</p></div>
i

ऑफएयर होने जा रहा है, द कपिल शर्मा शो

null

advertisement

कॉमेडी सीरीज 'द कपिल शर्मा शो' फिर से ऑफएयर होने जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सबके चहेते कपिल अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए ब्रेक ले रहे हैं. साथ ही मेकर्स को भी इन ब्रेक्स के दौरान शो और कास्ट में कुछ बदलाव करने का मौका मिल सकेगा.

कपिल इससे पहले भी ब्रेक ले चुके हैं, और सीजनल ब्रेक ने वास्तव में शो के लिए काम किया है.

रिपोर्ट के अनुसार शो खत्म होने की अंतिम तारीख अभी तक तय नहीं की गई है. टीम के मई में शूटिंग खत्म करने की संभावना है, और सीजन का आखिरी एपिसोड जून में प्रसारित होगा.

कपिल शर्मा एक अंतरराष्ट्रीय टूर पर भी जा रहे हैं, इसलिए इस समय ब्रेक लेने का फैसला सामने आया. हालांकि टीम अभी से दर्शकों के लिए बहुत सारे एपिसोड्स को शूट करने की योजना बना रही है.

पहले भी लिया है ब्रेक

कपिल शर्मा ने 2021 और 2022 में भी इसी तरह का ब्रेक लिया था. अस्थायी रूप से ऑफ एयर होने के बाद, शो कुछ नए कलाकारों के साथ छह महीने में फिर शुरु हो गया था. हालांकि, पिछली बार जब शो ने वापसी की थी, तो कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर की वापसी नहीं हुई थी. उस समय कृष्णा ने कहा था कि उनके चैनल के साथ कुछ काॅनट्रैक्ट इसूस थे, जबकि चंदन कुछ नया करना चाहते हैं. इस बार देखते हैं कि इन दोनों कि वापसी होती है या नहीं.

2016 में लाॅन्च हुआ था 'द कपिल शर्मा शो'

द कपिल शर्मा शो 2016 में सोनी टीवी पर लॉन्च हुआ था. लेकिन सुनील ग्रोवर और अली असगर के साथ कपिल शर्मा के विवाद के बाद, शो ने 2017 में ब्रेक लिया था. लेकिन अगले साल वापस आ गया था. और पिछले कुछ वर्षों में सुमोना चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, भारती सिंह, रोशेल राव और सृष्टि रोडे जैसे कलाकार भी इस शो का हिस्सा बने.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT