Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा और अश्लील फिल्म"-बोले IFFI ज्यूरी के प्रमुख नदव लापिड

"कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा और अश्लील फिल्म"-बोले IFFI ज्यूरी के प्रमुख नदव लापिड

द कश्मीर फाइल्स को इंडियन पैनोरमा सेक्शन के लिए चुना गया था.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>"कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा और अश्लील फिल्म"-बोले IFFI ज्यूरी के प्रमुख नदव लापिड</p></div>
i

"कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा और अश्लील फिल्म"-बोले IFFI ज्यूरी के प्रमुख नदव लापिड

फोटोः फिल्म पोस्टर

advertisement

इजराइली फिल्म निर्माता और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के ज्यूरी प्रमुख नदव लापिड ने विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स की निंदा करते हुए इसे "प्रचार और अश्लील फिल्म" कहा. उन्होंने कहा कि समारोह में फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर जूरी "परेशान और हैरान" थी.

बता दें, द कश्मीर फाइल्स को इंडियन पैनोरमा सेक्शन के लिए चुना गया था और 22 नवंबर को प्रदर्शित किया गया था. विशेष स्क्रीनिंग में अनुपम खेर ने भाग लिया, जो फिल्म में भी अभिनय करते हैं.

लापिड ने कहा कि "द कश्मीर फाइल्स फिल्म से हम सभी परेशान और हैरान थे. यह हमें एक प्रचार, अश्लील फिल्म की तरह लगा, जो इस तरह के एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कलात्मक, प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए अनुपयुक्त है.

दरअसल, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) को भारत सरकार आयोजित करती है. इस बार के IFFI समारोह में जूरी प्रमुख इजराइली फिल्म निर्माता नदव लापिड थे. लापिड ने कश्मीर फाइल्स पर ये बात समारोह के समापन कार्यक्रम में कही, जब भारत सरकार में मंत्री भी वहां मौजूद थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT