ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द कश्मीर फाइल्स': कुशीनगर में युवक पर चाकू से हमला, दिल्ली से तेलंगाना तक बवाल

कश्मीरी पंडितो के मुद्दों पर बनी यह फिल्म विवादों में है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर बनी यह फिल्म विवादों में है.उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में द कश्मीर फाइल्स देखने के दौरान एक युवक पर चाकुओं से हमला किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तीन दिन पहले जब कुछ युवक द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने थिएटर में गए तो उनका दूसरे समुदाय के कुछ युवकों से विवाद हो गया. आरोप है कि इस घटना में गिरफ्तार आरोपी मैनुद्दीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिल्म देखने आए युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार सचिन गौड़ नाम के युवक पर इंटरवल के दौरान मैनुद्दीन ने अपने भाई जैनुद्दीन के साथ मिलकर चाकुओं से हमला किया और वहां से भाग गए.

इस घटना के चार दिन बाद कुशीनगर की पटहेरवा पुलिस ने मैनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. बाकी अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस की कार्यवाही जारी है और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. एसएसपी कुशीनगर ने आश्वासन दिया है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

हर शो के बाद भाषणबाजी, नारेबाजी  

कश्मीरी पंडितों की पीड़ा पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसके साथ ही देश में इस फिल्म के को लेकर हंगामा भी मचा है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में इस फिल्म के बाद मुस्लिम विरोधी नारेबाजी के वीडियो सामने आए हैं.

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस फिल्म की तारीफ की थी, जिसके बाद बीजेपी और कुछ हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म का खूब प्रचार प्रसार किया.

उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने लोगों को फ्री में फिल्म दिखाने का बीड़ा उठाया है. विधायक जी ने 20 मार्च से 31 मार्च तक थिएटर के सभी शो बुक कर लिए हैं.

वहीं ऐसा ही एक मामला हरियाणा से भी सामने आया था. जहां बीजेपी के कुछ नेताओं की ओर से 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को फ्री में दिखाने का एक पोस्टर वायरल हुआ है. जब यह पोस्टर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस पर रोक लगाने की मांग की थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार तेलंगाना में कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के दौरान शराब के नशे में दो युवकों ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए. जिसके बाद उनकी पिटाई कर दी गई. पुलिस के आने से पहले दोनों युवक वहां से भाग गए.

द असम ट्रिब्यून में छपी खबर के अनुसार असम के गुवाहाटी में सिटी सेंटर मॉल में फिल्म को देखने के बाद कुछ लोगों के एक समूह ने मॉल में जय श्री राम, और अन्य नारे लगाते हुए भगवा झंडों के साथ मॉल परिसर में ही मार्च किया.

जहां एक ओर फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर रही है,वहीं ट्विटर पर कई लोगों ने इसे ऐतिहासिक संशोधनवाद (हिस्टोरिकल रिवीजनिसम) वाला काम बताया है, जिसका उद्देश्य मुसलमानों के खिलाफ पूर्वाग्रह को बढ़ाना है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार इस बीच दिल्ली पुलिस को कुछ खास इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कहा गया है. ताकि द कश्मीर फाइल्स की रिलीज के बाद कोई अप्रिय घटना न हो सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×