Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्टिंग और हिंदी में हाथ तंग,फिर क्या है कटरीना की कामयाबी का राज?

एक्टिंग और हिंदी में हाथ तंग,फिर क्या है कटरीना की कामयाबी का राज?

16 जुलाई को अपना बर्थडे मना रही हैं कटरीना कैफ

स्मिता चंद
एंटरटेनमेंट
Updated:
क्या है कटरीना का कामयाबी का राज?
i
क्या है कटरीना का कामयाबी का राज?
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

2003 में एक फिल्म आई ‘बूम’. अमिताभ, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म में एक खूबसूरत विदेशी लड़की भी थी, जिसे शायद किसी ने नोटिस भी नहीं किया. 16 साल बाद आज की तारीक में वो एक्ट्रेस बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिसका नाम है कटरीना कैफ.

एक विदेशी नाम, हिंदी में भी कमजोर, बॉलीवुड से दूर-दूर का कोई रिश्ता नहीं, लेकिन कटरीना ने खुद को बॉलीवुड में साबित किया. बड़े बैनर, इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स के साथ फिल्में कीं, जो आमतौर पर किसी को आसानी से नहीं मिल पाती हैं.

‘बूम’ के बाद कटरीना सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में नजर आईं, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. सलमान के बाद, कटरीना ने अक्षय कुमार, शाहरुख, आमिर और ऋतिक जैसे बड़े स्टार्स के साथ लगातार फिल्में कीं. भले ही लोग कटरीना के एक्टिंग स्किल पर संदेह करते हों, लेकिन उनमें ऐसी खासियत तो जरूर है जिस वजह से 16 सालों से  उस इंडस्ट्री में टिकी हैं, जहां रातोंरात लोग गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं.  
सलमान और कटरीना की जोड़ी है हिट(फोटो: फिल्म पोस्टर)

मशहूर फिल्म क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज ने कटरीना के कामयाब फिल्मी सफर पर क्विंट हिंदी से खास बातचीत की.

फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए दो-तीन गुणों की जरूरत होती हैं. कटरीना अच्छी एक्ट्रेस होने से कहीं ज्यादा अच्छी इंसान हैं. टाइम पर आना, डायरेक्टर की बात मानना, इन सबसे के साथ कटरीना की एक क्वॉलिटी है उनकी खूबसूरती, जिसकी वजह से वो स्क्रीन पर अपना कमाल दिखाती हैं. 
अजय ब्रह्मात्मज, फिल्म क्रिटिक

पूरा इंटरव्यू यहां सुनें-

कटरीना कैफ एक ऐसी स्टार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. लेकिन अभी तक किसी स्टार के साथ मनमुटाव की खबरें नहीं सुनी गईं. कटरीना के दूसरे को-स्टार्स के साथ रिश्तों पर अजय बताते हैं-

कटरीना की कामयाबी के पीछे अक्सर सलमान का नाम लिया जाता है. एक वक्त था जब अक्षय का भी नाम लिया जाता था. कटरीना की सबसे बड़ी खासियत है कि मुझे कोई भी बड़ा स्टार ऐसा नहीं मिला जो उनकी आलोचना करता हो. 

अजय ने कटरीना के साथ अपने एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा-

कटरीना ने पिछले 10 सालों में अपनी हिंदी पर खूब काम किया है, मैंने एक इंटरव्यू में कटरीना को हिंदी में कटरीना लिखकर दिया और उनसे उसे लिखने को कहा, तो उन्होंने कहा कि मेरे नाम में ट्रक वाला ट्र लिखा जाता है ट नहीं. कटरीना से लोग इंग्लिश में ही बात करते हैं, कोई हिंदी में बात करने की कोशिश ही नहीं करता. लोग ये मानकर ही चलते हैं कि वो हिंदी नहीं बोल सकतीं, लेकिन जब मैंने उनका हिंदी में इंटरव्यू किया तो उन्होंने हिंदी में बात की.

क्यों कटरीना को पावरफुल रोल नहीं मिलते इस सवाल के जवाब में अजय बताते हैं-

कटरीना एक्ट्रेस के तौर पर पहचानी नहीं जाती हैं, तो उनको बेबी डॉल की तरह ही फिल्मों में पेश किया जाता है. वो लगातार आइटम नंबर्स करती रही हैं. फिल्म मेकर्स को पता है कि कटरीना सीरियस तरह के रोल नहीं कर सकती हैं, इसलिए मेकर्स उनके लिए उस तरह के रोल लिखते ही नहीं है.

शानदार डांसिंग स्किल्स

कटरीना की एक और खूबी है उनकी शानदार डांसिंग स्किल्स. 'शीला की जवानी' और 'चिकनी चमेली' से लेकर 'कमली' और 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के 'सुरैया' तक के आइटम नंबर से कटरीना ने खुद को एक अच्छी डांसर के रूप में साबित किया है.

ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ: 5 साल में सिर्फ 1 हिट फिल्म, अब भविष्य ‘भारत’ के हाथ

‘भारत’ कटरीना कैफ और सलमान खान की साथ में सातवीं फिल्म(फोटो: ट्विटर)

लोग भले ही ये कहकर कटरीना की आलोचना करें कि वो सिर्फ ग्लैम-डॉल टाइप के रोल्स ही कर सकती हैं, लेकिन सच भी ये ही है कि कटरीना के लिए ये ही फॉर्मूला काम करता है और यह उनकी स्मार्टनेस है कि वह इस फॉर्मूले में खुद को फिट बिठाती हैं. जब-जब उन्होंने अलग टाइप के रोल्स करने की कोशिश की, तब-तब कुछ खास नहीं कर पाईं. 'फैंटम', 'फितूर', 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्मों को साइन करना उनकी सबसे बड़ी गलती बन गई.

कटरीना ‘भारत’ में एक बार फिर सलमान के साथ नजर आईं और एक बार दोनों की जोड़ी ने कमाल किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई भी की.

ये भी पढ़ें- सलमान का अलग अंदाज में बॉटल कप चैलेंज, ‘फूंक’ मारकर ढक्कन उड़ाया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jul 2019,07:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT