advertisement
2003 में एक फिल्म आई ‘बूम’. अमिताभ, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म में एक खूबसूरत विदेशी लड़की भी थी, जिसे शायद किसी ने नोटिस भी नहीं किया. 16 साल बाद आज की तारीक में वो एक्ट्रेस बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिसका नाम है कटरीना कैफ.
एक विदेशी नाम, हिंदी में भी कमजोर, बॉलीवुड से दूर-दूर का कोई रिश्ता नहीं, लेकिन कटरीना ने खुद को बॉलीवुड में साबित किया. बड़े बैनर, इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स के साथ फिल्में कीं, जो आमतौर पर किसी को आसानी से नहीं मिल पाती हैं.
मशहूर फिल्म क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज ने कटरीना के कामयाब फिल्मी सफर पर क्विंट हिंदी से खास बातचीत की.
पूरा इंटरव्यू यहां सुनें-
कटरीना कैफ एक ऐसी स्टार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. लेकिन अभी तक किसी स्टार के साथ मनमुटाव की खबरें नहीं सुनी गईं. कटरीना के दूसरे को-स्टार्स के साथ रिश्तों पर अजय बताते हैं-
अजय ने कटरीना के साथ अपने एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा-
क्यों कटरीना को पावरफुल रोल नहीं मिलते इस सवाल के जवाब में अजय बताते हैं-
कटरीना की एक और खूबी है उनकी शानदार डांसिंग स्किल्स. 'शीला की जवानी' और 'चिकनी चमेली' से लेकर 'कमली' और 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के 'सुरैया' तक के आइटम नंबर से कटरीना ने खुद को एक अच्छी डांसर के रूप में साबित किया है.
ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ: 5 साल में सिर्फ 1 हिट फिल्म, अब भविष्य ‘भारत’ के हाथ
लोग भले ही ये कहकर कटरीना की आलोचना करें कि वो सिर्फ ग्लैम-डॉल टाइप के रोल्स ही कर सकती हैं, लेकिन सच भी ये ही है कि कटरीना के लिए ये ही फॉर्मूला काम करता है और यह उनकी स्मार्टनेस है कि वह इस फॉर्मूले में खुद को फिट बिठाती हैं. जब-जब उन्होंने अलग टाइप के रोल्स करने की कोशिश की, तब-तब कुछ खास नहीं कर पाईं. 'फैंटम', 'फितूर', 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्मों को साइन करना उनकी सबसे बड़ी गलती बन गई.
कटरीना ‘भारत’ में एक बार फिर सलमान के साथ नजर आईं और एक बार दोनों की जोड़ी ने कमाल किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई भी की.
ये भी पढ़ें- सलमान का अलग अंदाज में बॉटल कप चैलेंज, ‘फूंक’ मारकर ढक्कन उड़ाया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)