एक विदेशी नाम, हिंदी में भी कमजोर, बॉलीवुड में ना कोई गॉडफादर और फ्लॉप डेब्यू. कटरीना कैफ के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा था, जब उन्होंने 2003 में फिल्म 'बूम' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन विदेश से आई एक लड़की ने कैसे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई?
बॉलीवुड में कटरीना कैफ के 'राइट स्ट्रोक्स'
कटरीना का 'भाई कनेक्शन': अपनी डेब्यू फिल्म 'बूम' के बाद कटरीना, सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार क्यों किया' में नजर आयीं थीं. फिल्म सलमान के लॉयल फैन बेस की वजह से हिट हो गयी थी और कटरीना को सबने इसमें नोटिस किया था. इस फिल्म के साथ ही कटरीना को इंडस्ट्री में अपना गॉडफादर मिल गया था. कहा जाता है कि सलमान, कटरीना के करियर को आगे बढ़ाने में व्यक्तिगत रूप से काफी हद्द तक शामिल थे. आज भी, कटरीना कैफ की सफलता के पीछे सलमान खान का ही हाथ माना जाता है.
कटरीना- अक्षय की 'हिट जोड़ी': सलमान खान के साथ फिल्म करने के बाद, कटरीना अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हमको दीवाना कर गए' में नजर आयीं और वहां से शुरू हुआ उनका अक्षय के साथ फिल्मी सफर. इसके बाद लगातार कटरीना, अक्षय के साथ एक के बाद एक फिल्में करतीं चलीं गयीं. दोनों ने एक साथ 'वेलकम', 'सिंह इज किंग' और 'नमस्ते लंदन' जैसी हिट फिल्में दीं. वहीं बॉलीवुड ने यह मान लिया की कटरीना और अक्षय की जोड़ी हिट है और अगर दोनों किसी फिल्म में एक साथ होंगे, तो वो फिल्म तो चलनी ही है.
बॉलीवुड के तीनों खान के साथ किया काम: बॉलीवुड में ऐसी एक्ट्रेसेस कम हैं, जिन्होंने तीनों खान के साथ काम किया है. कटरीना कैफ उन हिरोइनों में से एक हैं. कटरीना, बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान के साथ 'धूम 3' और 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में नजर आ चुकी हैं. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के साथ फिल्म 'जब तक है जान' और 'जीरो' में कटरीना काम कर चुकीं हैं. वहीं, सलमान के साथ 'मैंने प्यार क्यों किया' के अलावा कटरीना ने 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'युवराज' जैसी फिल्मों में काम किया है.
लाजवाब डांसिंग स्किल्स: 'शीला की जवानी' और 'चिकनी चमेली' से लेकर 'कमली' और 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के 'सुरैया' तक के टफ डांस मूव्स से कटरीना ने यह साबित कर दिया कि डांस में वो किसी कम नहीं हैं.
कहां हुई कटरीना कैफ से गलती?
जॉनर एडवेंचर: 2007-2008 में लगातार हिट्स देने के बाद कटरीना कैफ निकल पड़ीं, दूसरे जॉनर की फिल्मों में एक्सपेरिमेंट करने. अब वो कॉमेडी और सीरियस रोल्स में नजर आने लगीं. 'फैंटम', 'फितूर', 'जग्गा जासूस' और 'बार-बार देखो' जैसी फिल्मों को साइन करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. यहां तक कि, कटरीना की बड़ी बजट वाली फिल्में जैसे कि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' और 'जीरो' भी फ्लॉप हो गई.
इंसान अगर अपनी गलतियां और कमजोरी पहचान ले, तो वो क्या कुछ नहीं कर सकता! कटरीना भले ही अच्छी एक्टिंग ना करतीं हों, लेकिन उन्हें अपनी खामियों का पता है. उनको यह बात पता है कि वह स्क्रीन पर तब ही अच्छी लगतीं हैं जब वह डांस करती हैं, मुस्कुरातीं हैं और फ्लर्ट करतीं हैं. किसी भी ड्रामेटिक सीन के लिए उनमें वो काबिलियत नहीं है.
लोगों का कहना है कि कटरीना सिर्फ ग्लैम-डॉल टाइप के रोल्स में ही नजर आतीं हैं और हीरो-सेंट्रिक फिल्म्स में अपने आप को सेफ रखतीं हैं. लेकिन सच भी ये ही है की कटरीना के लिए ये ही फॉर्मूला काम करता है और यह उनकी स्मार्टनेस है कि वह इस फॉर्मूले को ही फॉलो करतीं हैं. क्यूोंकि जब-जब उन्होंने अलग टाइप के रोल्स करने की कोशिश की, तब-तब उनकी फिल्म फ्लॉप हुई.
क्या 'भारत' होगी हिट?
सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में गिनी जाती है. अब तक कटरीना को सलमान खान का बहुत साथ मिला है और इनकी जोड़ी सुपरहिट भी रही है. इस साल फिल्म 'भारत' के जरिए ये जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. 'भारत' के अलावा, कटरीना, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.
अपने करियर के शुरुआत में सलमान और अक्षय के साथ की फिल्मों से ही हिट हुई थीं कटरीना. अब कटरीना एक बार फिर इन दोनों बड़े स्टार्स के साथ पर्दे पर नजर आने के तैयार हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)