advertisement
कौन बनेगा करोड़पति (KBC 13) के 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. दर्शकों में KBC को लेकर काफी क्रेज रहता है, क्योंकि इसके फॉर्मेट के मुताबिक, अपनी जनरल नॉलेज के दम पर कोई भी इस शो में करोड़ों जीत सकता है. लेकिन आपको बता दें KBC में एक करोड़ या इससे ज्यादा की राशि जीतना बहुत मुश्किल है. शो में एक करोड़ जीतने के लिये काफी कठिन सवाल का सामना करना पड़ता है और इसका जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं... देखिये करोड़ों के वो सवाल जिनका सही जवाब देकर कंटेस्टेंट हो गए मालामाल.
सीजन 1- 2001 में सबसे पहले केबीसी के सीजन में मुंबई के हर्षवर्धन ने जीता था 1 करोड़ का इनाम और उनसे पूछा गया था ये सवाल जिसके सही जवाब ने उनको बना दिया सीधे करोड़पति.
सीजन 2- 4 साल के लंबे अंतराल के बाद तब 2005 में केबीसी फिर शुरु हुआ तो मध्य प्रदेश के ब्रजेश दुबे ने एक करोड़ की इनाम राशि अपने नाम की. हालांकि इसमें विजेता को आखिरी सवाल का सही जवाब देने पर 2 करोड़ रुपये मिलते लेकिन ब्रजेश ने 2 करोड़ वाला सवाल छोड़ दिया और उससे पहले 1 करोड़ वाले सवाल का सही जवाब दिया.
सीजन 3- इसके बाद 2007 में सीजन 3 को अमिताभ बच्चन की तबियत खराब होने की वजह से शाहरुख खान ने होस्ट किया लेकिन ये सीजन अपने अंतिम पड़ाव तक नहीं पहुंचा. इसलिये इस शो का कोई विनर नहीं रहा.
सीजन 4- 2010 में सीजन 4 झारखंड की राहत तसलीम ने शो में मिलने वाली लाइफ लाइन डबल डिप का इस्तेमाल करके 1 करोड़ अपने नाम किये.
सीजन 5- 2011 में केबीसी के सीजन 5 में बिहार के सुशील कुमार ने पहली बार केबीसी में सबसे बड़ा 5 करोड़ का इनाम जीता.
सीजन 6- 2012 में केबीसी का 6वें सीजन का आयोजन किया और इसमें जब सनमीत कौर ने 5 करोड़ जीते तो एक बार को खुद वो यकीन नहीं कर पायी और जब अमिताभ ने उन्हें गले से लगाया तब उन्हें यकीन हुआ कि वो 5 करोड़ रुपये जीत गयी हैं.
सीजन 7- 2013 में केबीसी से सीजन 7 में किस मोहम्मद रंगरेज और फिरोज फातिमा ने 1- 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया.
सीजन 8- 2014 में केबीसी के 8वें सीजन में दिल्ली के नरूला ब्रदर्स अचिन नरूला और सार्थक नरूला ने फाइनल में सही जवाब देकर 7 करोड़ जीते.
सीजव 9- 2017 में सीजन 9 में अनामिका मजूमदार जो एक एनजीओ चलाती हैं, उन्होंने संविधान पर एक सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ की राशि जीती थी.
सीजन 10- 2018 में बिनीता जैन ने सीजन 10 में 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बन गयी.
सीजन 11- 2019 में केबीसी के 11वें सीजन में सनोज राज सबसे पहले करोड़पति बनी. हालांकि, इसके बाद 3 और कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ वाले सवाल का सही जवाब दिया.
सीजन 12- 2020 में रांची की नाजिया नासिम सीजन में करोड़पति बनने वाली पहली शख्स बनी थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)