advertisement
पिछले 3 दशक से भारतीय सिनेमा को अपनी आवाज देने वाले सुरों के सरताज केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मगंलवार, 31 मई को निधन हो गया. केके की मौत के बाद उनके फैंस सदमे में हैं. 'हम रहें या ना रहें कल'…'कल याद आएंगे ये पल' जैसे गानों (Famous Songs) को आवाज देने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक केके (Bollywood Famous Singer KK) का इस तरह जाना उनके करोड़ों फैंस को खल रहा है. साल 2022 में पांच महीने के अंदर बॉलीवुड ने भारतीय संगीत जगत के कई बड़े सितारों को खो दिया है.
बॉलीवुड के महान सिंगर औप म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बप्पी लहरी ने इसी साल 15 फरवरी को दुनिया को अलविदा कहा दिया. बप्पी दा ने हिंदी और बंगाली सिनेमा की कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया.
हिंदी सिनेमा की महान गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस साल 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया.
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस गायक की मौत पर पूरा शहर गम में डूब चुका है.
सिंगर केके का 53 साल की उम्र में कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया. इस साल (2022) देश और दुनिया से कई सिंगर के निधन की खबर ने फैंस को झकजोर दिया.
भारतीय मूल के ब्रिटिश गायक तरसेम सिंह सैनी उर्फ ताज का इस साल अप्रैल में निधन हो गया. उन्होंने दारू विच प्यार, इट्स मैजिक, गैलन गोरियां और अन्य जैसे गीतों को लिखा और गाया था
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)