Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KK, लता मंगेशकर, बप्पी लाहिड़ी.... 2022 में अब तक इन सिंगर्स ने कहा अलविदा

KK, लता मंगेशकर, बप्पी लाहिड़ी.... 2022 में अब तक इन सिंगर्स ने कहा अलविदा

3 दशक से भारतीय सिनेमा को अपनी आवाज देने वाले केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का 31 मई को निधन हो गया

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>KK, लता मंगेशकर, बप्पी लाहिड़ी.... 2022 में अब तक इन सिंगर्स ने कहा अलविदा</p></div>
i

KK, लता मंगेशकर, बप्पी लाहिड़ी.... 2022 में अब तक इन सिंगर्स ने कहा अलविदा

Image-Social Media

advertisement

पिछले 3 दशक से भारतीय सिनेमा को अपनी आवाज देने वाले सुरों के सरताज केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मगंलवार, 31 मई को निधन हो गया. केके की मौत के बाद उनके फैंस सदमे में हैं. 'हम रहें या ना रहें कल'…'कल याद आएंगे ये पल' जैसे गानों (Famous Songs) को आवाज देने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक केके (Bollywood Famous Singer KK) का इस तरह जाना उनके करोड़ों फैंस को खल रहा है. साल 2022 में पांच महीने के अंदर बॉलीवुड ने भारतीय संगीत जगत के कई बड़े सितारों को खो दिया है.

बप्पी लाहिड़ी

बॉलीवुड के महान सिंगर औप म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बप्पी लहरी ने इसी साल 15 फरवरी को दुनिया को अलविदा कहा दिया. बप्पी दा ने हिंदी और बंगाली सिनेमा की कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया.

बप्पी लहरी

Image-Social Media 

लता मंगेशकर

हिंदी सिनेमा की महान गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस साल 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया.

लता मंगेशकर

Image-Social Media 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिद्धू मूसे वाला

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस गायक की मौत पर पूरा शहर गम में डूब चुका है.

सिद्धू मूसेवाला

Image-Social Media 

सिंगर केके

सिंगर केके का 53 साल की उम्र में कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया. इस साल (2022) देश और दुनिया से कई सिंगर के निधन की खबर ने फैंस को झकजोर दिया.

गायक केके

Image-Social Media 

ताज स्टेरियो

ताज स्टेरियो

Image-Social Media 

भारतीय मूल के ब्रिटिश गायक तरसेम सिंह सैनी उर्फ ​​ताज का इस साल अप्रैल में निधन हो गया. उन्होंने दारू विच प्यार, इट्स मैजिक, गैलन गोरियां और अन्य जैसे गीतों को लिखा और गाया था

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT