advertisement
पिछले 3 दशक से भारतीय सिनेमा को संगीत देने वाले गायक केके का 31 मई की रात को कोलकाता में एक लाइव परफॉर्मेंस के बाद दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. 53 साल के गायक केके के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गायक के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है. वहीं बॉलीवुड में अक्षय कुमार से लेकर नील नितिन मुकेश तक कई सेलीब्रिटीज इस घटना पर स्तब्ध हैं. हर कोई इस घटना से हैरान है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं. उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, केके के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. बड़ा नुकसान! शांति
भारतीय टीम के पूर्व किक्रेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, बेहद प्रतिभाशाली और बहुमुखी प्रतिभा के धनी गायक केके के निधन से स्तब्ध हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे
अपने इस आखिरी परफॉर्मेंस के वीडियो में केके दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में परफॉर्म करते और उनकी गायकी पर झूमते दर्शक साफ देखे जा सकते हैं. आप भी देखिए ये वीडियो
हमारी पीढ़ी के बेहतरीन गायकों में से एक, सभी के प्रिय, केके की बेहद परेशान करने वाली और चौंकाने वाली खबर हमारे बीच नहीं है। उनके गीतों ने उन्हें अमर बना दिया है। वह हमेशा के लिए प्यार किया जाएगा . हमारी फिल्म न्यूयॉर्क का उनका गाना है जूनून आज भी लाखों प्यार और सपनों की उम्मीद लेकर आता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)