Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस खान के साथ करना चाहती हैं फिल्म

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस खान के साथ करना चाहती हैं फिल्म

मानुषी छिल्लर का फिल्मों में आने का फिलहाल इरादा नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी पसंद जाहिर कर दी है

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
मानुषी छिल्लर
i
मानुषी छिल्लर
(फोटो: Yogen Shah/Altered by Quint Hindi) 

advertisement

मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर भारत लौटीं मानुषी छिल्लर आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपनी ये इच्छा जाहिर की. उन्होंने बताया का आमिर, समाज से जुड़े मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं जो उन्हें काफी पसंद हैं.

हरियाणा की रहने वाली मेडिकल की इस छात्रा ने कहा कि बॉलीवुड में सभी एक्टर अच्छे हैं, लेकिन आमिर और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा उनके पसंदीदा कलाकार हैं.

आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
मानुषी ने हाल में चीन के सान्या में मिस वर्ल्ड 2017 बनकर देश का नाम रोशन किया है. मानुषी भारत लौट आई हैं. सोमवार को उन्होंने परिवार के साथ सिद्धीविनायक मंदिर में दर्शन किए.
मैं आमिर खान की फिल्म में काम करना चाहती हूं. मेरा सोचना है कि उनके पास कुछ चुनौती वाले रोल रहते हैं जो वो आपको देते हैं. इसके अलावा उनकी फिल्मों में एक संदेश होता है, जो आपको समाज के साथ जोड़ता है. इसलिए ऐसा करना काफी दिलचस्प होगा. एक्ट्रेस में प्रियंका चोपड़ा मेरी पसंदीदा हैं.
मानुषी छिल्लर
अपने माता-पिता और भाई के साथ मानुषी छिल्लर(फोटो: Yogen Shah)

20 साल की मानुषी इस साल मई में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 बनी थीं. जब उनसे बॉलीवुड को लेकर उनकी योजनाओं के बारे में पूछा गया तो मिस वर्ल्ड ने कहा कि इस समय फिल्म इंडस्ट्री उनके दिमाग में नहीं है. उन्होंने कहा, इस साल मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं कई जगहों और देशों में जाऊंगी.

पिछले साल मानुषी ने मेडिकल कॉलेज में ‘मिस कैंपस प्रिंसेज’ का खिताब जीता था (फोटो: ट्विटर)

उन्होंने कहा, ‘‘हम पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई के बारे में जागरुकता फैलायेंगे, इसलिए इस समय मैं बहुत उत्साहित हूं.” मानुषी ने कहा कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट के शुरुआती हफ्तों में कई प्रतियोगियों ने सोचा था कि वो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT