मानुषी छिल्लर की खूबसूरती की चर्चा तो खूब हो रही है. आखिर होना भी चाहिए. पूरे 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का टाइटल भारत आया है. लेकिन यहां आपको उनके उस टैलेंट के बारे में बताना चाह रहे हैं जो कम लोगों की नजर में आया है.
मानुषी एक बेहद शानदार डांसर भी हैं. उन्होंने इंडियन क्लासिकल में बाकायदा ट्रेनिंग भी ली है. मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन में भी प्रतियोगियों को उनके देश का एक डांस परफॉर्म करना होता है.
मानुषी ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए 'नगाड़ा संग ढोल बाजे' गाने को चुना. रामलीला फिल्म के इस गाने पर दीपिका पादुकोण ने दमदार परफॉरमेंस दी थी.
मानुषी ने कुचिपुड़ी मे ट्रेनिंग ली है. इसके बावजूद उन्होने इस गरबा डांस पर शानदार प्रस्तुति दी. उनके साथ दूसरे प्रतिभागियों ने भी डांस किया.
देखें वीडियो:
मानुषी, मिस वर्ल्ड जीतने वाली 6वीं भारतीय हैं. पहली बार रीता फारिया ने 1966 में मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन जीता था. रीता फारिया भी मानुषी की तरह डॉक्टर थीं. वे मिस वर्ल्ड जीतने वाली एशिया की पहली महिला थीं.
उनके बाद ऐश्वर्या राय ने 1994, डायना हेडन ने 1997, युक्ता मुखी ने 1999 और प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड जीता था.
मानुषी कार्डियक सर्जन का पेशा अपनाना चाहती हैं. उनकी इच्छा है कि वे एक एनजीओ खोलकर ग्रामीण इलाकों में काम करें. हालांकि मानुषी के कोच के मुताबिक अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो वे फिल्म में भी काम कर सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)