advertisement
जीटी वी पर शुरू हुआ है नया रिएलिटी शो ‘दिल्ली डार्लिंग्स’. ये एक ऐसा शो है, जिसमें आपको दिल्ली की पेज-3 पार्टींज की रौनक दिखेगी और यहां की एलिट क्लास की चमक -धमक भी नजर आएगी. इस शो में फैशन, स्टाइल, टशन और ग्लैमर का भी तड़का होगा. इस शो में आप देखेंगे दिल्ली की 10 हसीनाओं की निजी जिंदगी. हम आपको मिलवाते हैं दिल्ली की उन 10 महिलाओं से जिनसे इस शो में होगी आपकी मुलाकात.
दिल्ली की मान्या इंजीनियर रह चुकी हैं, उनकी शादी दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन से हुई है. वो अपने पति के साथ अपनी कंपनी चलाती हैं. मान्या को पार्टी करना बेहद पसंद हैं, जो दिल्ली की पेज-3 पार्टियों में अक्सर नजर आती हैं.
शालू एक हाउसवाइफ हैं, शालू की एक बेटी भी है, उनको डांस और पार्टी करने का शौक है.शालू को क्वीन बी के नाम से भी जाना जाता है.
इस शो की तीसरी दिल्ली डार्लिंग हैं, प्रगति नागपाल. प्रगति नागपाल पेज 3 पार्टीज की जान मानी जाती है, उन्हें लोग परी के नाम से भी जानते हैं. प्रगति एक फैशन डिजाइनर हैं. प्रगति के दो बच्चे हैं. प्रगति दावा करती हैं, दिल्ली के लोग उनकी किटी में आते हैं.
सोना शर्मा दादी मां बन चुकी हैं, लेकिन उनको देखकर उनकी उम्र का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. सोना शर्मा कैंसर सर्वाइवर भी हैं, एक दौर ऐसा था, जब उन्होंने जीने की उम्मीद तक छोड़ दी थी, लेकिन उन्होंने इस बीमारी को हराकर नई जिंदगी शुरू की और अब वो खुद का सैलून चलाती हैं.
सीमा गुंबर एक इंवेट मैनेजमेंट कंपनी की मालकिन है. सीमा के दो बच्चे भी हैं, अपनी कंपनी के साथ-साथ अपने परिवार को भी पूरा समय देती हैं.
गुनिक विरदी मेकअप आर्टिस्ट हैं, वो दावा करती हैं, शादी के मुहुर्त पंडित से नहीं, बल्कि उनके अपाइंटमेंट के हिसाब से तय किए जाते हैं.
रीना मित्तल का ऑटोमोबाइल का बिजनेस का है, वो दिल्ली के पीतमपुरा में रहती हैं. अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. रीना दावा करती हैं, कि वो दिल्ली की पेज 3 पार्टीज की जान हैं.
पूजा दुआ होम मेकर हैं. पूजा के पति बुलेट किंग के नाम से मशहूर हैं और पूजा खुद को क्वीन मानती हैं. पूजा को कपड़ों और जूतों का शौक है. उन्हें पार्टी करने का काफी शौक है.
दीपशिखा गनगनी को पेज 3 पार्टीज का शौक है, दीपशिखा मॉडल भी रह चुकी हैं. वो दिल्ली की मशहूर सोशलाइट हैं.
रश्मि सचदेवा ने कई ब्यूटी टाइटल जीते हैं. उन्होंने मिसेज इंडिया का खिताब भी जीता है, रश्मि की एक बेटी भी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)