Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'Merry Christmas' BO Day 2: विजय सेतुपति, कैटरीना की फिल्म ने दूसरे दिन ₹3.5 करोड़ कमाए

'Merry Christmas' BO Day 2: विजय सेतुपति, कैटरीना की फिल्म ने दूसरे दिन ₹3.5 करोड़ कमाए

Merry Christmas Box Office Collection, Day 2: फिल्म ने पहले दिन केवल 2:5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Merry Christmas का आधिकारिक पोस्टर.&nbsp;</p></div>
i

Merry Christmas का आधिकारिक पोस्टर. 

(फोटो : इंस्टाग्राम)

advertisement

Merry Christmas Box Office Collection: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) को बॉक्स ऑफिस पर रेस मिलती दिख रही है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले पिछले साल 2023 में दिसंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि, शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' के साथ टकराव से बचने के लिए इसे 12 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

आईए जानते हैं इस फिल्म ने दो दिनों में कितने करोड़ रूपए की कमाई है ?

फिल्म ने कितनी कमाई की ?

Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'मैरी क्रिसमस' ने भारत में रिलीज होने के दो दिनों के भीतर 6 करोड़ रुपये की कमाई की है. रिपोर्ट के अनुसार, रोमांटिक थ्रिलर इस फिल्म ने पहले दिन, 12 जवनरी को 2.5 करोड़ रुपये और 13 जनवरी को 3.5 करोड़ रुपये कमाए.

फिल्म अलग- अलग वर्जनों में हुई शूट

फिल्म "मैरी क्रिसमस" को अलग-अलग सपोर्टिंग एक्टरों के साथ तमिल और हिंदी वर्जन में एक साथ शूट किया गया था. फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 18 प्रतिशत है, जबकि तमिल वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 26 प्रतिशत है.

"मैरी क्रिसमस" फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की तमिल इंडस्टरी की शुरूआत हो गयी है.

"मेरी क्रिसमस" के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने छह साल के लंबे समय बाद फिल्म निर्देशित किया है. राघवन ने 2018 में फिल्म "अंधाधुन" का निर्देशन किया था. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म में कौन- कौन से कलाकार हैं ?

एक तरफ जहां फिल्म मैरी क्रिसमस के हिंदी वर्जन में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद प्रमुख भूमिकाओं में हैं, तो वहीं तमिल वर्जन के मुख्य भूमिकाओं में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं.

इस फिल्म में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे की भी कैमियो रोल है.

मैरी क्रिसमस फिल्म का प्रोडक्शन टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है.

विजय सेतुपति इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक शाहरूख खान की फिल्म "जवान" में विलेन के किरदार में थे. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को साल 2023 में फिल्म "फोन भूत" और "टाइगर 3" में मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT