Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 सीन के लिए ‘मिर्जापुर’ के निर्माताओं ने उपन्यासकार से मांगी माफी

सीन के लिए ‘मिर्जापुर’ के निर्माताओं ने उपन्यासकार से मांगी माफी

अब सीरीज के राइटर पुनीत कृष्ण की तरफ से माफीनामा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
मिर्जापुर का दूसरा सीजन
i
मिर्जापुर का दूसरा सीजन
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज मिर्जापुर-2 के प्रोड्यूसर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने वरिष्ठ उपन्यास लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक से माफी मांग ली है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, पाठक ने ऐसा दावा किया था कि सीरीज में उनके उपन्यास 'धब्बा' को 'अश्लील' तरीके से पेश किया गया था.

अब सीरीज के राइटर पुनीत कृष्ण की तरफ से माफीनामा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. इसमें लिखा है, ''डियर सुरेंद्र मोहन पाठक, मुझे पता चला है कि मिर्जापुर सीजन-2 में एक सीन है, जिसमें सत्यानंद त्रिपाठी धब्बा नाम की एक किताब पढ़ रहे हैं, जो आपने लिखी है और इस सीन में जो वॉइसओवर है उसका किताब से संबंध नहीं है, जिसने आपकी भावनाओं को और आपके चाहने वालों की भवानाओं को ठेस पहुंचाया है.''

पुनीत ने लेटर में आगे इसके लिए माफी मांगी है और ये बताया गया है कि सीन को सही कर लिया जाएगा-

‘’हम इसपर आपसे माफी मांगते हैं और आपको बताना चाहते हं कि हमने किसी खराब नीयत से या आपके सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं किया था. हमें पता है कि आप सम्मानित लेखक हैं और आपका काम का हिंदी क्राइम फिक्शन में काफी नाम है. हम ये विश्वास दिलाते हैं कि तीन हफ्ते के उचित वक्त के भीतर हम उस दिक्कत को दूर कर देंगे, जैसा आपसे डिस्कस हुआ है हम बुक कवर को ब्लर कर देंगे या वॉइस ओवर को हटा देंगे.’’

बता दें कि जिस सीन में सुरेंद्र मोहन पाठक की किताब दिख रहा है, उस सीन में जो वॉइस ओवर है उसका किताब से कोई लेना देना नहीं है, ऐसा सुरेंद्र मोहन ने दावा किया है. लेखक ने इसे कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन बताया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट को सीन हटाने के लिए कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT