Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पीएम नरेंद्र मोदी’ से ‘कबीर सिंह’,2019 में इन फिल्मों पर मचा बवाल

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ से ‘कबीर सिंह’,2019 में इन फिल्मों पर मचा बवाल

2019 की विवादित फिल्में  

स्मिता चंद
एंटरटेनमेंट
Updated:
2019 की विवादित फिल्में
i
2019 की विवादित फिल्में
(फोटो: क्विंट)

advertisement

2019 का आखिरी महीना चल रहा है, ये साल बॉलीवुड के लिए भी बेहद खास रहा, इस साल कई फिल्में रिलीज हुईं कुछ सुपरहिट हुईं, कुछ फ्लॉप और कुछ फिल्मों पर मचा बवाल. 2019 का साल चुनावी साल भी था, तो इस साल कई राजनीतिक हस्तियों पर भी फिल्में आईं, जिनको लेकर खूब हल्ला मचा.

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की लिखी किताब पर बनी इस फिल्म का जैसे ही ट्रेलर आया बवाल मच गया. फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवाद हुआ. चुनावी साल में रिलीज हुई इस फिल्म पर आरोप लगा कि फिल्म में जानबूझकर कुछ लोगों की छवि खराब करने की कोशिश की गई है.

संजय बारू की किताब ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी थी. इस किताब में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हुई घटनाओं के जिक्र ने एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया था. जिस तरह से ये फिल्म चुनाव से ऐन पहले रिलीज हुई कांग्रेस ने इस फिल्म को प्रोपगेंडा फिल्म बताकर इसका खूब विरोध किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक

विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई तो की, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ. इस फिल्म पर आरोप लगा कि ये मौजूदा सरकार को चुनाव से ठीक पहले फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है.

2016 में भारतीय सेना के पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई. चुनाव प्रचार के दौरान में बीजेपी के कई नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक को भुनाने की पूरी कोशिश की, जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल भी उठाया कि ये फिल्म सरकार का महिमांडन करने के लिए बनाई गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म को लेकर भी खूब हल्ला मचा. विपक्ष ने इस फिल्म को लेकर कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया और आखिर फिल्म की रिलीज डेट भी बदलनी पड़ी. पहले ये फिल्म चुनाव से पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन विपक्षी पार्टियों ने इस फिल्म का विरोध किया और आखिर में कोर्ट के दखल के बाद फिल्म की रिलीज डेट भी टल गई और ये फिल्म लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद रिलीज हुई.

कबीर सिंह

कबीर सिंह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसे उसका प्यार नहीं मिलता तो वो पागलपन के हद तक चला जाता है. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ, फिल्म में प्यार के नाम पर दिखाई गई हिंसा लोगों को पसंद नहीं आई और उसे विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो खूब कमाई की, लेकिन फिल्म में दिखाई गई हिंसा काफी लोगों को पसंद नहीं आई.

मणिकर्णिका’

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका’ को भी विवादों का सामना करना पड़ा. फिल्म रिलीज से पहले ही कुछ ब्राह्मण समाज के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. आरोप ये भी लगा कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है. हालांकि इनका विरोध कुछ ज्यादा दिन नहीं चल सका और फिल्म रिलीज हुई.

ये भी पढ़ें- चुनावी मौसम: क्या ‘मणिकर्णिका’ बीजेपी के एजेंडे को मदद पहुंचाएगी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Dec 2019,02:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT