ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी मौसम: क्या ‘मणिकर्णिका’ बीजेपी के एजेंडे को मदद पहुंचाएगी?

ये पूछना असंगत या अप्रासंगिक बिलकुल नहीं लगता, ‘फिल्म रिलीज के लिए यही समय क्यों चुना गया है?’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘मणिकर्णिका’ – ये शब्द सुनते ही अधिकांश के जेहन में वाराणसी में गंगा तट का प्रसिद्ध शमशान घाट कौंधता है, जिसके बारे में मशहूर है कि वहां आग कभी नहीं बुझती. लेकिन इसी विशेष नाम से बनी फिल्म हमें याद दिलाती है उस शख्सियत के बचपन के नाम की. जिसे दुनिया झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के नाम से जानती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये नाम, अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में सबसे प्रेरणादायक शख्सियत के रूप में मशहूर है.  

विदेशियों के खिलाफ महारानी ने हथियार उठाए, और अपने भरोसेमंद सिपाहियों की उस टुकड़ी के साथ अंग्रेजों से लोहा लिया, जिन्हें विदेशियों के शब्दकोश में विद्रोहियों के नाम से जाना जाता था. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के दिल में भी उस महारानी के लिए इतना सम्मान था कि उन्होंने अपने आजाद हिन्द फौज के एक रेजिमेंट का नाम उनके नाम पर रखा.

0

रानी लक्ष्मीबाई की याद में

देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता की पंक्तियां भी आपको याद होंगी, “खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी! चमक उठी सन् सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी”. यकीनन इन पंक्तियों ने मृत्यु के 150 सालों से अधिक समय के बाद भी उस महारानी को हमारे दिलो-दिमाग में जीवंत बना रखा है.

 ये पूछना असंगत या अप्रासंगिक बिलकुल नहीं लगता, ‘फिल्म रिलीज के लिए यही समय क्यों चुना गया है?’
मणिकर्णिका में कंगना के रोल को लेकर विवाद पैदा करने की भी कोशिश 
(Photo courtesy: Twitter)
वृन्दावन लाल वर्मा लिखित एक हिन्दी उपन्यास ने भी उस महारानी की महिमा को बखूबी बखान किया है. नाटकों, टीवी धारावाहिकों और बाल-उपन्यासों जैसे माध्यमों से भी उस शख्सियत को याद किया जाता रहा है. अकादमिक मोनोग्राफ की सालों से कोशिश रही है कि किवदंतियों को इतिहास से अलग रखा जाए.  

इसी दिशा में एक प्रयास कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस से प्रकाशित शोध पत्र ‘Gender, History and Fable’ है, जो देशभक्त शदीह की पुण्यभूमि में किवदंतियों को यथार्थ से अलग करने की कोशिश है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

और अब फिल्म मणिकर्णिका, जिसकी निर्माता, निर्देशक और मुख्य किरदार की भूमिका में हैं, प्रतिभावान, तेज-तर्रार और अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत. ये पूछना असंगत या अप्रासंगिक बिलकुल नहीं लगता, ‘फिल्म रिलीज के लिए यही समय क्यों चुना गया है?’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या फिल्म ‘मणिकर्णिका’ हिन्दी बहुल क्षेत्रों में वोटों को प्रभावित करेगी?

इससे पहले एक और फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ने कांग्रेस समर्थकों की त्योरियां चढ़ाई हैं. आरोप है कि ये फिल्म यथार्थ से परे है और 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के चुनाव प्रचार का हिस्सा है. लगता है कि फिल्म निर्माता-निर्देशकों ने भांप लिया है कि ये मौसम ‘बायोपिक्स’ का ही है.

खूबसूरती से फिल्माई गई भरोसेमंद फिल्म निर्माताओं की प्रेरणादायक फिल्मों और किसी के दिशानिर्देश पर आनन-फानन में बनाई गई फिल्मों में फर्क जरूर होता है. यकीनन हड़बड़ी में बनाई गई फिल्में चुनावी जंग की रणनीति का हिस्सा बनकर रह जाती हैं. 
 ये पूछना असंगत या अप्रासंगिक बिलकुल नहीं लगता, ‘फिल्म रिलीज के लिए यही समय क्यों चुना गया है?’
कई बार फिल्में चुनावी रणनीति का हिस्सा बन जाती हैं
(फोटो: PTI)

केतन मेहता की पटेल और मंगल पांडे, और एटनबरो की गांधी उसी कड़ी का हिस्सा हैं, जिस कड़ी में जोधा-अकबर शामिल है.

हकीकत और कल्पना के बीच संतुलन बनाने की चुनौती हमेशा से रही है. बेशक लेखक अतीत को अपनी कल्पनाशीलता के काव्यात्मक और कलात्मक रंग में रंग सकते हैं, लेकिन राजनीतिक मंशा को शायद ही सहानुभूति मिलती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां दीपिका पादुकोण को लेकर बनी पद्मावत फिल्म पर बिना मतलब का विवाद भी उल्लेखनीय है, जिसमें पद्मावत के रूप में एक अर्ध-पौराणिक किरदार को दिखाया गया है. लेकिन ये भी सच है कि अब हमारी लेखनी में अपने जीवन को लेकर डर भी स्पष्ट झलकता है. दुर्भाग्य की बात है कि ‘मशहूर’ वैज्ञानिकों को भी कहना पड़ा है कि रामायण और महाभारत पौराणिक कथाएं नहीं, बल्कि इतिहास का हिस्सा हैं.

 ये पूछना असंगत या अप्रासंगिक बिलकुल नहीं लगता, ‘फिल्म रिलीज के लिए यही समय क्यों चुना गया है?’
दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्दमावत भी विवाद का हिस्सा बनी 
(फोटोः Twitter)

लेकिन झांसी की रानी निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व है, जिन्हें लाखों-करोड़ों लोगों का प्यार और सम्मान हासिल है. लेकिन इस व्यक्तित्व के चरित्र चित्रण के नुकसान भी स्पष्ट हैं. पहला सवाल तो ये कि उसपर फिल्म बनाने के लिए यही वक्त क्यों चुना गया? ये भी पूछा जा सकता है, कि जिस महिला की कभी ‘जॉन ऑफ आर्क’ से तुलना की जाती थी, उसका चरित्र चित्रण में कितना न्याय किया जाएगा? और सबसे बड़ा सवाल, क्या ये फिल्म हिन्दी बहुल क्षेत्र और महाराष्ट्र में वोटरों के रुझान पर असर डाल रही है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जबरदस्ती ग्लैमरस बनाई गई ‘मणिकर्णिका’

अब फिल्म की बात करते हैं. फिल्म कंगना की है. मुझे फिल्म को देखकर पहली परेशानी हुई, कि दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए इसमें ग्लैमर और अतिरंजना का कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल किया गया है. कुल मिलाकर ये फिल्म मुगल-ए-आजम और बाहुबलि का मिश्रण लगती है.

 ये पूछना असंगत या अप्रासंगिक बिलकुल नहीं लगता, ‘फिल्म रिलीज के लिए यही समय क्यों चुना गया है?’
मणिकर्णिका जैसी पीरियड फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया गया है
( फोटो:द क्विंट )

झांसी का किला एक छोटी पहाड़ी पर बना है. इसमें फतेहपुर सिकरी, आगरा या दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों जैसी भव्यता नहीं है. स्पेशल इफेक्ट्स बेहतरीन हैं, लेकिन बाहुबलि और नेटफ्लिक्स सीरीज मिरजापुर के बाद दर्शकों को महसूस होता है. कि कुछ नया देखने को नहीं मिल रहा. गीतों के बोल खूबसूरत हैं और संगीत कर्णप्रिय. लेकिन सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रसिद्ध कविता के सामने फीकी हैं.

मराठा शिवाजी को पूजते हैं, और शायद ये कट्टर धर्मनिरपेक्षता से थोड़ा अलग भी है, जब रानी युद्ध के मैदान में ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष कर फिरंगियों पर टूट पड़ती हैं. लेकिन फिल्म में तलवार सूंतकर ‘आजादी’ की हुंकार लगाना थोड़ी अतिशयोक्ति लगती है. 

झांसी बुंदेलखंड का हिस्सा है, जहां की जमीन ऊबड़-खाबड़ और सूखी हुई है. ये उस हरियाली भरी घाटी से बिलकुल अलग है, जहां (कथित विद्रोह के) नारे लगते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐतिहासिक हस्तियों पर बीजेपी का विनियोग

ये एक ऐसा समय है, जिसे चीनियों के मुताबिक ‘दिलचस्प समय’ कह सकते हैं. आजादी के बाद अभिव्यक्ति की आजादी पर इतना खतरा कभी नहीं मंडराया. सहिष्णुता की भावना इतनी कम कभी नहीं रही. ऐसे में कोई नहीं जानता कि किसी फिल्म, पुस्तक या कार्टून को कब, किस नजरिये से देखा जाएगा. उस लिहाज से मणिकर्णिका सुरक्षित दिखती है.

 ये पूछना असंगत या अप्रासंगिक बिलकुल नहीं लगता, ‘फिल्म रिलीज के लिए यही समय क्यों चुना गया है?’
इस फिल्म को बीजेपी के एजेंडे का हिस्सा माना जा रहा है
(फोटो: Lijumol Joseph/The Quint)
बीजेपी समर्थकों का दावा है कि ये फिल्म भी द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर की तरह पार्टी को फायदा पहुंचाएगी. पार्टी पर आरोप है कि चुनावी अभियान को धार पहुंचाने के लिए वो स्वतंत्रता संग्राम के नायकों और नायिकाओं का इस्तेमाल कर रही है.  

मूर्तियां खड़ी करनी हो या फिल्म बनानी हो, इन दिनों सबकुछ एक शैतानी रणनीति का हिस्सा है. ये फिल्म के लिए नाइंसाफी है. एक पुरानी कहावत है, “म्यान को देखकर तलवार की धार का पता नहीं चलता.”

यह भी पढ़ें: Manikarnika’ Review: पूरी फिल्‍म में तलवारबाजी से छाईं कंगना रनौत

(पद्मश्री से सम्मानित प्रोफेसर पुष्पेश पंत एक प्रसिद्ध भारतीय अकादमिक, व्यंजन आलोचक और इतिहासकार हैं. ट्विटर पर @PushpeshPant पर उनसे सम्पर्क किया जा सकता है. आलेख में दिये गए विचार उनके निजी विचार हैं. क्विंट इससे सहमति नहीं जताता और न इसके लिए जिम्मेदार है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×