आपका दिल नहीं धड़का पाएगी ईशान-जाह्नवी की ‘धड़क’

जाह्ननी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म है ‘धड़क’

स्तुति घोष
मूवी रिव्यू
Updated:
‘धड़क’ में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर
i
‘धड़क’ में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर
(फोटो: Dharma Productions)

advertisement

नौजवानों के नए-नए प्यार में मासूमियत तो होती है, लेकिन एक ऐसा बागीपना भी होता है, जो अपने प्यार के लिए दुनिया की परवाह नहीं करता. नागराज मंजुले ने सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' में बहुत ही बखूबी से सबको चौंका देने वाली स्टारकास्ट और जातिवाद की सच्चाई से सबका दिल जीत लिया था.

'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का ही ऑफिशियल रीमेक है, इसलिए दोनों की तुलना तो होनी ही है. अगर आपने 'सैराट' देखी है तो 'धड़क' आपको असली फिल्म के आसपास भी नहीं लगेगी. खासतौर पर आखिरी के ट्रैजिक सीन में. ये 'सैराट' जितनी लंबी फिल्म नहीं है, और शायद ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया है.

डायरेक्टर शशांक खेतान की ये फिल्म उदयपुर की कहानी है, जहां पार्थवी (जाह्नवी कपूर) और मधु (ईशान खट्टर) को प्यार हो जाता है. लेकिन वो इससे बिल्कुल अनजान होते हैं कि आगे उनके छोटे से सपने के साथ क्या हो सकता है. 
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क फोटो:Twitter
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जाह्नवी गानों में और डांस करती हुईं तो अच्छी लग रही हैं, लेकिन इमोशन दिखाने के मामले में वर्क इन प्रोग्रेस हैं. दूसरी तरफ ईशान खट्टर काफी एक्साइटेड यंग लवर दिखे हैं. पार्थवी के पिता का रोल आशुतोष राणा ने किया है, जो एक क्रूर राजनेता दिखाए गए हैं. जो अपनी ताकत का इस्तेमात करके मधु को जेल भिजवा देता है और अपनी बेटी पार्थवी को घर में कैद कर देता है.

फिल्म रोमांस और इमोशन का मसाला है, लेकिन बार बार रोने धोने के बाद भी जाह्नवी के आंखों के मस्कारे पर आंच नहीं आती. करण जौहर की बाकी फिल्मों की तरह यहां खूबसूरती पर काफी ध्यान दिया है फिर भी फिल्म लोगों के दिलों को नहीं छूती.

फिल्म का प्लॉट तो सैराट से ही लिया गया है, लेकिन फिल्म में छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं, जैसे पार्थवी और मधु घर से भागने के बाद हैदराबाद की जगह कोलकाता में रहते हैं.

फिल्म में सबसे बड़ा ट्विस्ट क्लाइमेक्स है. अगर आपने ‘सैराट’ नहीं देखी है तो ये आपको काफी पंसद आएगा और ‘सैराट’ देखी है तो आप धड़क के क्लाइमेक्स से निराश होंगे.

जाह्नवी और ईशान ने 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रख लिया है. लेकिन आप इस फिल्म को तभी एंजॉय कर पाएंगे अगर आपने सैराट नहीं देखी है.

5 में से 2.5 क्विंट!

यह भी देखें: Review: ‘सूरमा’ रिव्‍यू: स्पोर्ट्स पर बनी ये फिल्म दिल नहीं जीत पाती है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jul 2018,12:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT