Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘एक्सट्रैक्शन’ रिव्यू: कहानी कमजोर, लेकिन एक्शन जोरदार

‘एक्सट्रैक्शन’ रिव्यू: कहानी कमजोर, लेकिन एक्शन जोरदार

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’

स्तुति घोष
मूवी रिव्यू
Updated:
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’
i
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्रिस हेम्सवर्थ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म की ठीक शुरुआत में क्रिस हेम्सवर्थ खून से लथपथ, घायल, हाथ में बंदूक लिए, खोए-खोए से नजर आएंगे... और आप सोचने लग जाएंगे कि इस मर्द को इतना दर्द क्यों हुआ? और यही सीन दिखाई देता है फिल्म के आखिर में. और इसी बीच में पता चलता है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.

इस फिल्म से आपको धमाकेदार एक्शन की उम्मीदें होना जाहिर है, क्योंकि इसे डायरेक्ट किया है सैम हारग्रेव ने, जो 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' 'एवेंजर्स: एंडगेम' जैसी फिल्मों के स्टंट डायरेक्टर रह चुके हैं.

भारत और बांग्लादेश के ड्रग लॉर्ड के बीच लड़ाई की कहानी है ‘एक्सट्रैक्शन’(फोटो: इंस्टाग्राम/नेटफ्लिक्स)

'एक्सट्रैक्शन' भारत के सबसे बड़े ड्रग लॉड और बांग्लादेश के सबसे बड़े ड्रग लॉर्ड के बीच लड़ाई की कहानी है. दोनों हुक्म चलाकर साइड हो जाते हैं और सारा एक्शन करते हैं. क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा. पंकज त्रिपाठी की स्क्रीन स्पेस भी बस जेल में एक सीन तक ही सीमित है, जिसमें वो वो सजु (रणदीप हुड्डा) को अपने बेटे, रुद्राक्ष जायसवाल को ढूंढने का काम देते हैं. प्रियांशु पेनयुली ने आमिर आसिफ का रोल प्ले किया है, जो ढाका का पाब्लो एस्कोबार है.

'एक्सट्रैक्शन' एंडी पार्क्स की ग्राफिक नॉवेल Civdad पर बनी है, और इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका एक्शन है. जब आप फिल्म में एक्शन सीन देखते हैं. तो ऐसा लगता है कि ये एक एक्शन वीडियो गेम है, जिसमें सब कुछ सेट है, फिजिकल चैलेंज हैं और अब प्लेयर्स को लड़ कर अगले लेवल पर पहुंचना है और फाइनल लेवल है 'एक्सट्रैक्शन' लेवल.

‘एक्सट्रैक्शन’ में क्रिस हेम्सवर्थ(फोटो: इंस्टाग्राम/नेटफ्लिक्स)

फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीन हैं, जहां वाकई इंट्रेस्ट आता है. फिल्म के बीच में ही एक 12 मिनट का लंबा एक्शन सीक्वेंस है, जिसमें कार चेज से लेकर लड़ाई, सबकुछ है और ये चैलेंजिंग लगता है.

‘एक्सट्रैक्शन’ में सिनेमैटोग्राफी अच्छी है. कई एरियल शॉट्स हैं, जो थ्रिल पैदा करते हैं.

फिल्म के कैरेक्टर्स की बात करें, तो ज्यादा से ज्यादा फोकस क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा पर ही है. गोलशिफ्ते फरहानी, डेविड हार्बर, प्रियांशु पिनयुली, पंकज त्रिपाठी, सभी एक्टर्स का कम से कम इस्तेमाल किया गया है.

हेम्सवर्थ और हुड्डा के कंधों पर फिल्म की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है, और दोनों ने ही इसे अच्छे से पूरा किया है. फिल्म की कहानी उतनी मजेदार नहीं है, लेकिन इसका एक्शन इसे देखने लायक बनाता है.

'एक्सट्रैक्शन' को 5 में से 3 क्विंट!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Apr 2020,02:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT