Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भूत-जोकर से लिटिल वुमेन... लॉकडाउन में घर बैठे देखें ये फिल्में

भूत-जोकर से लिटिल वुमेन... लॉकडाउन में घर बैठे देखें ये फिल्में

ऑनलाइन देखिए ये फिल्में और शो

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
ऑनलाइन देखिए ये फिल्में और शो
i
ऑनलाइन देखिए ये फिल्में और शो
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

लॉकडाउन है देश में सबकुछ बंद है, मॉल मल्टीप्लैक्स सब बंद लोग घरों में कैद हैं और उनके पास फिल्में देखने का एक ही ऑप्शन है, ऑनलाइन. अगर आपको भी ये डिसाइड करने में परेशानी हो रही है कि क्वॉरंटीन में क्या देखकर टाइम पास किया जाए, तो हम बता रहे हैं कुछ नई फिल्मों और शो के बारे में, जो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रहे हैं.

जोकर

दो ऑस्कर जीतने वाली जोकर अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म बैटमैन सीरीज में डीसी कैरेक्टर पर बनी है. रिलीज होने के बाद फिल्म की काफी आलोचना भी हुई थी. यॉकिन फीनिक्स को जोकर का किरदार निभाने के लिए इस साल बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.

लिटिल वुमेन

ग्रेटा गर्विग के डायरेक्शन में बनी 'लिटिल वुमेन' को इस साल ऑस्कर्स में 6 नॉमिनेशन्स मिले थे. लुइसा मे एल्कॉट के इसी नाम से नॉवेल पर बनी इस फिल्म में, एमा वॉटसन, फ्लोरेंस पग, Saoirse Ronan, लौरा डर्न, मेरिल स्ट्रीप और Timothée Chalamet ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 26 अप्रैल को रिलीज होगी.

भूत- पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप

विकी कौशल की पहली हॉरर फिल्म 'भूत- पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' अमेजन प्राइम पर 22 अप्रैल को रिलीज हो रही है. अगर आप एक शानदार हॉरर फिल्म तलाश रहे हैं, तो ये शायद आपको निराश कर सकती है. लेकिन टाइम पास के लिहाज से, ये देखने लायक है.

एक्सट्रैक्शन

हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की एक्शन से पैक एक्सट्रैक्शन 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसे 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' और 'एवेंजर्स: एंडगेम' में स्टंट डायरेक्टर रह चुके Sam Hargrave ने डायरेक्ट किया है. इसकी ज्यादातर शूटिंग भारत में हुई है और कई भारतीय एक्टर्स भी इसमें दिखाई देंगे. पंकज त्रिपाठी, रणदीप हुड्डा और प्रियांशु पेन्युली ने इसमें एक्टिंग की है.

Varane Avashyamund

OTT प्लेटफॉर्म्स ने रीजनल सिनेमा को सभी तक पहुंचा दिया है. अगर आप मलायलम सिनेमा के फैन हैं, तो दुलकर सलमान की फिल्म Varane Avashyamund आपको पसंद आ सकती है. ये फिल्म एक तलाकशुदा मां और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है. Varane Avashyamund नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

Yours Sincerely, Kanan Gill

कॉमेडियन कनन गिल का पहला कॉमेडी स्पेशल नेटफ्लिक्स पर 24 अप्रैल को रिलीज हो रहा है. नेटफ्लिक्स पर हाल के समय में कई कॉमेडियन्स के स्टैंडअप रिलीज हुए हैं. फीमेल कॉमेडियन्स का शो 'लेडीज अप' भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.

नेवर हैव आई एवर

ट्रेलर से, 'नेवर हैव आई एवर' एक टीन कॉमेडी लग रहा है. मैत्रेयी रामाकृष्णन, मिंडी कालिंग इसमें अहम रोल में हैं. ये शो 27 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT