Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'हाउस ऑफ गूची' रिव्यू: हत्या और धोखे के इस ड्रामे में लेडी गागा ने किया इंप्रेस

'हाउस ऑफ गूची' रिव्यू: हत्या और धोखे के इस ड्रामे में लेडी गागा ने किया इंप्रेस

डायरेक्टर रिडले स्कॉट की फिल्म हाउस ऑफ गूची का रिव्यू, लेडी गागा, अल पचिनो, एडम ड्राइवर जैसे सितारे

सुरेश मैथ्यू
मूवी रिव्यू
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हाउस ऑफ गूची में लेडी गागा समेत तमाम बड़े सितारे</p></div>
i

हाउस ऑफ गूची में लेडी गागा समेत तमाम बड़े सितारे

फोटो- Twitter/LadyGaga

advertisement

एक फिल्म जो सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें फैमिली बिजनेस है, धोखा है, फैशन है, ईर्ष्या है और एक हत्या भी शामिल है. फिल्म में अल पचिनो, एडम ड्राइवर, लेडी गागा (Lady Gaga), जेरेमी आयरन, जेरेड लेटो जैसे सितारे हैं और इन सबको डायरेक्टर कर रहे हैं रिडले स्कॉट... जब भी आप ये सब नाम एक साथ लेते हैं तो हाउस ऑफ गूची (House of Gucci) इनके आगे कम लगता है. हालांकि स्कॉट के पास ज्यादा प्रयोग करने के लिए वो सब नहीं था, इसीलिए इसकी कहानी एक डेली सोप की तरह चलती है.

अब कहानी की बात करें तो "हाउस ऑफ गूची" का प्लॉट पैट्रिजिया रेजियानी (लेडी गागा) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने एक दोस्त की पार्टी में मौरिजियो गूची (एडम ड्राइवर) से मिलती हैं. इसके बाद वो चाहती हैं कि वो फिर गूची से मिले और डेट पर लेकर जाए. इन दोनों के बीच गहरा रोमांस शुरू होता है और दोनों एक बड़े महलनुमा चर्च में 'आई डू' बोलते हुए शादी करते हैं.

लेकिन फिर इस रोमांस के बीच एंट्री होती है मौरिजियो गूची के पिता रोडोल्फो गूची (जेरेमी आयरन्स) की, जो इस शादी से खुश नहीं होते हैं और इसे स्वीकार नहीं करते हैं. उन्हें लगता है कि पैट्रिजिया रेजियानी (लेडी गागा) उनके बेटे के पैसे को देखते हुए ऐसा कर रही है. वो अपने बेटे से कहते हैं कि भले ही तुम उससे संबंध बना लो, लेकिन शादी मत करो. हालांकि गूची जूनियर को उनकी ये राय नहीं चाहिए थी.

किस्मत से मौरिजियो के अंकल एल्डो गूची (अल पचीनो) इस कपल को अपने साथ रख लेते हैं. वो मौरिजियो और पैट्रिजिया को न्यू-यॉर्क में स्थित अपने स्टोर का इंचार्ज बना देते हैं. क्योंकि वो अपने ही बेटे पाओलो (जेरेड लेटो) को इसके लिए लायक नहीं समझते हैं. इसके बाद पैट्रिजिया अपने पति के बिजनेस की जिम्मेदारी लेती है और चाहती है कि मौरिजियो अपने ही अंकल को धोखा देते हुए पूरे बिजनेस पर अपना कब्जा कर ले. आखिरकार मौरिजियो एक दूसरी महिला पाओला फ्रेंची (केमिली कॉटिन) की तरफ आकर्षित होता है. जिससे उसकी पत्नी पैट्रिजिया काफी गुस्सा होती है और गूची की हत्या की साजिश रचती है. उसे मारने के लिए एक हिटमैन को हायर किया जाता है.

हाउस ऑफ गूची का एक पोस्टर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जैसा कि हमने बताया था कि, "हाउस ऑफ गूची" की कहानी एक डेली सोप ​​ओपेरा की तरह चलती है. समस्या ये है कि डायरेक्टर इसे बेहतर तरीके से लोगों तक नहीं पहुंचा पाए. कहानी को इस तरह से बनाया गया है कि आप एक दर्शक के तौर पर दोनों मुख्य किरदारों को महसूस नहीं कर पाएंगे. आप बिना भावनात्मक जुड़ाव के इस कहानी को सिर्फ देख रहे हैं. देख रहे हैं कि किरदारों की जिंदगी में क्या घट रहा है. फिल्म में दिखाए गए पेशेवर धोखे से कुछ आश्चर्य नहीं होता है, पारिवारिक कलह लोगों के लिए इतना मायने नहीं रखती है और शादी के बाद होने वाली कहल भी चोट नहीं पहुंचा पाती है. फिल्म में हर कोई इटैलियन इंग्लिश बोल रहा है, जिससे आपको लगता है कि पहले ही ये फिल्म इटैलियन में क्यों नहीं बनाई गई.

हाउस ऑफ गूची में लेडी गागा और एडम ड्राइवर

पैट्रीजिया के रूप में लेडी गागा का परफॉर्मेंस पूरी कास्ट में से सबसे यादगार रहा है. जो बहुत ज्यादा जलन और निराशा के आगे झुक जाती है. वहीं एडम ड्राइवर का किरदार काफी संतुलित है, यूं कहें कि अपनी छाप छोड़ने के लिए कुछ ज्यादा ही संतुलित... अल पचीनो की बात करें तो अंकल एल्डो गूची के किरदार में उनका किरदार काफी जोरदार रहा है. जो अपनी ही कंपनी में अपने शेयरों को लेकर ठगा हुआ महसूस करता है. जेरेड लेटो का किरदार ओवर द टॉप है.

अगर हम लेखक को एक बार फिर सारा गे फोर्डन की किताब पर अच्छे से काम करने की इजाजत दें और स्कॉट इस स्क्रिप्ट को एक बार और पढ़ें तो शायद इसमें काफी कुछ मजेदार हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Nov 2021,07:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT