Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओरिजिनल फिल्म अगर न देखी हो तो ‘बदला’ आपको जरूर पसंद आएगी 

ओरिजिनल फिल्म अगर न देखी हो तो ‘बदला’ आपको जरूर पसंद आएगी 

फिल्म में लीड रोल्स की एक्टिंग और अविक मुखोपाध्याय का कैमरावर्क ज्यादा प्रभावित करता है. 

स्तुति घोष
मूवी रिव्यू
Updated:
फिल्म में बाकी चीजों की तुलना में लीड रोल्स की एक्टिंग और अविक मुखोपाध्याय का कैमरावर्क ज्यादा प्रभावित करता है.
i
फिल्म में बाकी चीजों की तुलना में लीड रोल्स की एक्टिंग और अविक मुखोपाध्याय का कैमरावर्क ज्यादा प्रभावित करता है.
null

advertisement

एक थ्रिलर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसे देखते हुए आपको अंत तक अंदाजा लगाते रहना चाहिए कि आगे क्या होने वाला है. इसे आपको बांधे रखना चाहिए और आपको चुनौती देते रहनी चाहिए. इसे आपको हैरान करते रहना चाहिए.

'बदला' में ये सभी चीजें मौजूद हैं. इसका श्रेय जाता है सुजॉय घोष के कुशल निर्देशन और ओरिजिनल स्पेनिश फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' से एडॉप्ट की गई स्क्रीनप्ले.

ओरिजिनल फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, और अगर आप इसे पहले ही देख चुके हैं, तो ‘बदला’ में आपको बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा, लेकिन ये उसकी बराबरी नहीं कर पाता.  

सुजॉय घोष ने मूल फिल्म से काफी हद तक वफादार रहते हुए इसके कुछ हिस्सों के 'भारतीयकरण' की कोशिश की है. इसका मतलब है कि कहानी के कई ट्विस्ट और टर्न्स, सस्पेंस और पूर्वाभास सभी जाने-पहचाने लगते हैं. हालांकि कुछ असंगत आजादियां ली गई हैं, लेकिन नतीजा वही रहता है.

घोष भारत में कहानी के बैकग्राउंड सेट कर सकते थे लेकिन उन्होंने ग्लासगो को चुना. अकथनीय वजहों से फिल्म में ऐसे ’देसी’ लोगों की तादाद बहुत कम है, जो आखिरकार मायने रखते हैं- जैसे पुलिस अधिकारी डेन्जिल स्मिथ या मानव कौल, जिसने नैना सेठी (तापसी पन्नू) के करीबी दोस्त का किरदार निभाया है. इसके अलावा ज्यादातर किरदार 'गोरे' और चमकदार हैं.

फिल्म में बाकी चीजों की तुलना में लीड रोल्स की एक्टिंग और अविक मुखोपाध्याय का कैमरावर्क ज्यादा प्रभावित करता है. इसलिए यह मंजिल तक पहुंचने की तुलना में सफर का आनंद लेने जैसी बात है.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, अगर आपने 'द इनविजिबल गेस्ट' नहीं देखी है, तो 'बदला' आपको अच्छी लगेगी. इसमें कसी हुई एडिटिंग और सस्पेंस के अच्छे सीन देखने को मिलेंगे. फिल्म के ज्यादातर हिस्सों के लिए सेटिंग एक छोटा सा कमरा है, जहां नैना अपने वकील बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) के साथ बातचीत कर रही है. जेल जाने से बचने के लिए उसके पास एक भरोसेमंद कहानी कहने के लिए तीन घंटे का वक्त है, जबकि अभियोजन पक्ष उसे अपने प्रेमी की हत्या करने के आरोप में उसे फंसाने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश करता है.

एक ही कहानी के कई वर्जन हमें सुनाए जाते हैं. एक दर्शक के रूप में, यह पता लगाने की कोशिश में पूरी कोशिश की जाती है कि कौन सा वर्जन सबसे ज्यादा संभावित है.

एक्टिंग की बात करें, तो तापसी पन्नू और अमृता सिंह ने दमदार अभिनय किया है. हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन की अदाकारी और उनकी बुलंद आवाज हमारा ध्यान अपनी ओर खींचती है. लेकिन इसका क्लाइमैक्स ओरिजिनल फिल्म की तुलना में थोड़ा ज्यादा अवास्तविक लगता है.

कुल मिलाकर, अगर आपने नेटफ्लिक्स पर स्पैनिश ओरिजिनल फिल्म को नहीं देखा है, तो 'बदला' आपके लिए एक अच्छी थ्रिलर साबित होगी.

5 में से 3.5 क्विंट.

ये भी पढ़ें - ‘लुका छुपी’ देखने के लिए दिमाग घर छोड़कर जाएंगे तो अच्छी लगेगी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Mar 2019,08:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT