Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मिसेज सीरियल किलर’ रिव्यू: मूड किलर और लॉजिक किलर है फिल्म

‘मिसेज सीरियल किलर’ रिव्यू: मूड किलर और लॉजिक किलर है फिल्म

नेटफ्लिक्स पर आई इस नई फिल्म को देखने के दौरान आपका सबसे अच्छा दोस्त 10 सेकेंड आगे बढ़ाने वाला बटन होने वाला है.

स्तुति घोष
मूवी रिव्यू
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मिसेज सीरियल किलर’ रिव्यू</p></div>
i

मिसेज सीरियल किलर’ रिव्यू

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सच कहूं तो, मैं इस रिव्यू के पहले पैराग्राफ के लिए कुछ अच्छी और ध्यान खींचने वाली लाइन लिखने की कोशिश की थी. लेकिन मैं इसमें पूरी तरह फेल हो गई. लॉकडाउन पहले से ही काफी कठिन बीत रहा है और उसके बाद 'मिसेज सीरियल किलर' देखना, आपको और ज्यादा बोरियत महसूस करवा सकता है.

इसलिए प्वाइंट पर आते हैं. मैं आपको ये बताकर इतनी बेवकूफ नहीं बनूंगी कि किलर कौन है (हालांकि इसमें कोई सरप्राइज नहीं रखा है) लेकिन मैं आपको इतना बता सकती हूं कि मिसेज सीरियल किलर एक बहुत बड़ी मूड किलर और लॉजिक किलर जरूर है और दुख की बात है कि टाइम किलर भी नहीं है.

नेटफ्लिक्स पर आई इस नई फिल्म को देखने के दौरान आपका सबसे अच्छा दोस्त 10 सेकेंड आगे बढ़ाने वाला बटन होने वाला है. इस तब तक दबाते रहें जब तक कि आपको स्क्रीन पर मनोज वाजपेयी न दिख जाएं. अगर कोई आपके सिर पर बंदूक रखकर ये फिल्म देखने को मजबूर करता है तो आप बाकी कलाकारों को हटाकर बाजपेयी को देख सकते हैं, जैसे भूसे से अनाज को अलग किया जाता है.

फिल्म में सिर्फ बाजपेयी ही हैं, जो प्लॉट में जान डालने की कोशिश करते हैं. उनके साथ भी नाइंसाफी हुई है. मनोज हैं जो हमें थोड़ा सा बचा सकते हैं लेकिन उन्हें कौन बचाएगा?

उनका कैरेक्टर ही बेढ़ंगा है, ठीक तरीके से यह बताने की कोशिश भी नहीं की गई है कि वे इस फिल्म में इस तरह से हैं, तो क्यों हैं. बाजपेयी फिल्म में डॉ मृत्युंजॉय मुखर्जी का रोल अदा कर रहे हैं जो कि पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. उन पर अविवाहित गर्भवती लड़कियों की हत्या का आरोप लगता है. उनकी पत्नी सोना (जैकलीन फर्नांडीस) मातम में रहती है और अपने पति को बचाने की हरसंभव कोशिश में लगी हुई है. एक पुलिस इंस्पेक्टर हैं, इमरान शाहिद यानी मोहित रैना, जिसका इस कपल के साथ कोई पुराना और अनसुलझा हुआ दुश्मनी मालूम होता है.

फिल्म जब शुरू होती है तो मानसिक रूप से परेशान जैकलीन खुद में बड़बड़ाती हुई दिखती है- "हमारी कहानी खत्म होने वाली है". वहीं पास के बिस्तर पर बंधी एक जवान लड़की जोर से चिल्लाती है, "तुम किससे बात कर रही हो सनकी". वहीं जैकलीन हाथ में एक चाकू लिए उसे धमकाती है- "टॉर्चर तूने देखा ही कहां है... वो तो तुम अब देखोगे". यह ठीक ऐसा ही लगता है कि जैसे वो हमसे सीधे तौर पर कह रही हो और फिर यह टॉर्चर शुरू होता है जो 2 घंटे से थोड़ा कम देर तक चलता है!

एक क्राइम थ्रिलर का निश्चित तौर पर एक रहस्यात्मक आधार होता है और फिल्म के सीन सीक्रेट तरीके से रखे जाते हैं लेकिन क्या एक टूटे हुए स्क्रीनप्ले के साथ यह जरूरी है? डॉक्टर और उसकी पत्नी एक-दूसरे से दबे हुए टोन में और बिना किसी स्पष्टता के क्यों बात करते हैं.

मृत्युंजॉय जो अस्पताल चलाता है, उसमें उसकी पत्नी का बड़ा हस्तक्षेप है और यहां तक कि उसे सोना मैटरनिटी होम कहा जाता है, लेकिन हम वहां कभी कोई स्टाफ या अटेंडेंट नहीं देखते हैं. सब कुछ एक सेटअप के जैसा लगता है, जैसे एक आधा-अधूरा रिहर्सल किया जा रहा हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोना की सुंदर तरीके से तैयार की गई लाइनर और हेयरस्टाइल में हमारी दिलचस्पी वैसे भी सबसे कम है. यहां तक कि अंतिम सीन में, जो बंधक अपने आपको किलर से छूटने का प्रयास करने वक्त एक्टिंग करते हैं वो काफी ढुलमुल लगता है. यह ठीक वैसा लगता है कि वे क्रू टीम में से किसी के आने का इंतजार कर रहे हों और उनसे पूछना हो कि अब क्या करना चाहिए. इस फिल्म के कहीं बीच में, हताश जैकलीन फर्नांडीस गेटकीपर को कहती है जो उसे अंदर जाने से रोकता है, "ये जिंदगी और मौत का सवाल है". यहां पर मैं फिल्म को रोक देती हूं. सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला यह "फिल्मी" डायलॉग, अच्छा सीन डिजर्व करता था.

शिरीष कुंदर जिन्होंने इस फिल्म को लिखा, निर्देशित, को-प्रोड्यूस किया और यहां तक कि ओरिजिनल म्यूजिक भी कंपोज किया है, को तीस मार खां और जोकर जैसी फिल्मों की तरह ही क्रेडिट दे सकते हैं. इसलिए मिसेज सीरियल किलर उसी तरीके से हमारे सामने है जैसा कि ये है. और इस पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि कुछ लोग इस पर भी बहस करेंगे.

इसके अलावा, मैं जैकलीन फर्नांडीस की एक्टिंग की अच्छाई या बुराई पर ध्यान नहीं देना चाहती हूं, जो कि बाजपेयी जैसे कलाकार के सामने फ्रेम होकर और अधिक एक्सपोज हो गया है.

लेकिन अगर उसे सिर्फ अच्छी दिखने को ही कहा गया हो तो क्या कर सकते हैं? मोहित रैना ने ठीक ठाक काम किया है. आमिर खान की भतीजी जयान मैरी खान ने फिल्म में डेब्यू किया है. वो कुछ फाइटिंग सीन में भी दिखती है जिसे काफी आत्मविश्वास से हैंडल किया है. दर्शन जरीवाला को लॉयर फ्रेंड के रूप में रोल मिला है, जो कि अधूरा कैरेक्टर लगता है. इन सबके बावजूद फिल्म रोचकपूर्ण तरीके से खत्म हो सकती थी! क्या इसके सीक्वल पर भी प्लान हो रहा है? हम चिंतित हैं क्योंकि फिल्म का अंतिम शॉट मनोज बाजपेयी का है. वे एक अच्छी फिल्म के हकदार हैं. इसलिए हम भी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 May 2020,11:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT