Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पद्मावत रिव्यू: ये फिल्म आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगी लेकिन...

पद्मावत रिव्यू: ये फिल्म आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगी लेकिन...

1 दिसंबर को रिलीज होनी थी ‘पद्मावत’

स्तुति घोष
मूवी रिव्यू
Updated:
आखिरकार रिलीज हो गई ‘पद्मावत’
i
आखिरकार रिलीज हो गई ‘पद्मावत’
(फोटो: Facebook)

advertisement

जैसे ही फिल्म शुरू होती है एक बार फिर डिस्क्लेमर हमारे सामने आता है कि 'पद्मावत' एक काल्पनिक फिल्म है.

ये फिल्म मलिक मोहम्मद जायसी की कविता 'पद्मावत' पर आधारित है. डिस्क्लेमर में बताया गया है कि किसी व्यक्ति या समुदाय को आहत या उनकी छवि खराब करने का कोई इरादा नहीं है. साथ ही स्पष्ट किया है कि फिल्म 'सती' प्रथा को बढ़ावा नहीं देती है.

इसके बाद हम सीधे पहुंचते हैं 13वीं सदी के आफगानिस्तान में जहां बर्बर शासक ''हिंद'' पर चढ़ाई का प्लान बना रहे होते हैं. भारत पहले ''हिंद'' कहलाता था.

इसके बाद आप तुरंत एक खूबसूरत से दृश्य में पहुंच जाते हैं, जहां वीरांगना राजकुमारी पद्मावती राजा रतन सिंह से मिलती हैं और दोनों के बीच शब्दों के तीर चलते हैं.

राजा शादीशुदा होता है, लेकिन फिर भी वो पद्मावती की खूबसूरती पर फिदा हो जाता है और तुरंत शादी करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर देता है. इसके बाद आता है कि गाना 'घूमर' जिसके पीछे भी काफी बवाल हुआ था. यहां दिखता है ग्राफिक्स का कमाल, जिसकी मदद से दीपिका की खुली कमर को पूरे गाने में ढक दिया गया है.

'पद्मावत' अब सिर्फ एक फिल्म रह गई है

अब एक ही दिक्कत रह गई है कि 'पद्मावत' अब सिर्फ एक फिल्म रह गई है.

एक रिलीज रोकने के लिए इतनी लंबी लड़ाई हो गई. करणी सेना और राजपूताना परिवार के लोगों ने हथियार उठा लिए, क्योंकि उनको लग रहा था राजपूतों की छवि खराब की जा रही है. जबकि उन्होंने फिल्म देखी भी नहीं थी. केवल एक 'i' हटाने से उनको लगता है कि ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों के लिए एक जीत है.

जिसने फिल्म नहीं देखी है उसे तो लग रहा होगा कि संजय लीला भंसाली ने क्या फिल्म बनाई है. लेकिन जब कोई इसे देखेगा तो उसे आश्चर्य होगा कि फिल्म मेकर के मन में इसको बनाते वक्त कितना डर था.
(फोटो: फिल्म स्टिल)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या टीम के मन में बढ़ते शोरशराबे को देख ये खयाल आया कि राजपूतों की बहादुरी का महिमामंडन किया जाए? जबकि फिल्म में एक बार नहीं बल्कि कई बार ये बहादुरी बिखरती दिखेगी. क्या खिलजी हमेशा इतना बर्बर था, जितना भयानक उसे दिखाया गया?

इन सब का जवाब किसी को कभी नहीं मिलेगा. लेकिन 163 मिनट लंबी इस फिल्म को जज करें तो कह सकते हैं की संजय लीला भंसाली ने अपनी नजरों से कविता को स्क्रीन पर बड़े ही शानदार तरीके से पेश किया है.

इस फिल्म में आप देख सकते हैं कि अच्छाई और बुराई के बीच फर्क दिखाया है, लेकिन धर्म को किसी प्रकार से बीच में नहीं लाया गया है. खिलजी को 'मर्यादा पुरुषोत्तम' रतन सिंह के सामने 'यमराज' और 'रावण' जैसा दिखाया गया है.

(फोटो: फिल्म स्टिल)

भंसाली ने दिखाई भव्यता

संजय लीला भंसाली में कुछ तो अलग बात है. फिल्म की भव्यता, आलीशान सेट और गहने- आभूषण ये सब आपको 'पद्मावत' 3D में देखने को मजबूर करती है.

सुदीप चटर्जी के कैमरे ने कमाल के फ्रेम दिखाए हैं. कभी न खत्म होने वाला युद्ध का मैदान, दुश्मनों की सीमा पर चढ़ाई करते घोड़े और तलवारों की टकराने की गूंज, ये सब आपको सांसे रोकने पर मजबूर कर देंगे.
(फिल्म स्टिल)

लेकिन कहानी गड़बड़ है

इतनी जादूगरी और भव्यता तो दिखाई गई है, लेकिन कहानी कहीं न कहीं लड़खड़ाती नजर आती है. रतन सिंह बहुत बेहतरीन हैं, पद्मावती भी बहादुर हैं और खिलजी को सिर्फ एक जानवर दिखाया गया है.

सम्मोहित करने वाली सुंदरता और एक्टर्स के अपने काम के लिए प्रतिबद्धता के बावजूद ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई थोड़ी ऊबाऊ हो जाती है.

शाहिद कपूर अपने राजा रतन सिंह के रोल में महानता और नैतिकता के अधिकार ढले नजर आते हैं. दीपिका अपना करेक्टर इतनी बखूबी निभाती हैं कि उनका कोई सानी नहीं है. वहीं, रणवीर सिंह ने अपने आप को खोकर हैवान बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

यहां खिलजी के दास मलिक कफूर बने जिम सरभ की भी तारीफ करनी होगी. वहीं, दूसरी तरफ रतन सिंह की पहली पत्नी बनी अनुप्रिया गोयंका और खिलजी की पत्नी अदिती राव हैदरी को वो एक्सपोजर नहीं दिया गया है.

एक तरफ पद्मावती की सुंदरता सम्मोहित कर लेती है, लेकिन कहानी उतनी असाधारण नहीं हो पाई. हालांकि करणी सेना के मुंह पर अब ताला लग गया है.

5 में से 3.5 क्विंट.

यह भी पढ़ें: करणी सेना की ‘पद्मावत’ को हरी झंडी, फिर भी गुजरात में हुआ बवाल

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jan 2018,12:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT