SANJU FILM REVIEW | संजय दत्त से बेहतर ‘संजू’ बने हैं रणबीर कपूर 

संजय दत्त का किरदार पर्दे पर उतारने के लिए संजय से बेहतर अगर कोई शख्स है तो वो रणबीर कपूर हैं

स्तुति घोष
मूवी रिव्यू
Updated:
संजय दत्त का किरदार पर्दे पर उतारने के लिए संजय से बेहतर अगर कोई शख्स है तो वो रणबीर कपूर हैं
i
संजय दत्त का किरदार पर्दे पर उतारने के लिए संजय से बेहतर अगर कोई शख्स है तो वो रणबीर कपूर हैं
फोटो: ट्विटर

advertisement

अगर आपने कभी सोचा हो कि संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित बायोपिक में उन्होंने खुद अपना किरदार क्यों नहीं निभाया, तो एक बार 'संजू' देख लीजिये. क्योंकि संजय दत्त का किरदार पर्दे पर उतारने के लिए संजय दत्त से बेहतर अगर कोई शख्स है तो वो रणबीर कपूर हैं !!

जिस तरह रणबीर ने स्क्रीन पर खुद का रूप बदला है, वो काबिल-ए-तारीफ है. सटीक हेयरस्टाइल और मेकअप की बदौलत संजय दत्त का लुक क्रिएट करना हो, या संजय दत्त के चलने और बोलने के लहजे में खुद को ढालना हो, रणबीर ने कमाल का काम किया है.

संजय दत्त की कहानी से वैसे तो हम सब परिचित हैं. उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को हमेशा से मीडिया ने सुर्खियां बनाई हैं, और अपने-अपने हिसाब से उनकी जिंदगी का विश्लेषण किया जाता रहा है. ह्यूमर और इमोशन के अलावा जो चीज ‘संजू’ को खास बनाती है, वो राजू हिरानी और कहानी को पर्दे पर उकेरने की उनकी अनूठी और प्यारी शैली. ये सब मिलकर दर्शकों को फिल्म से बांधे रखती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संजय दत्त का किरदार निभाने में रणबीर कपूर ने रत्ती भर भी चूक नहीं की, और पूरी शिद्दत से खुद को किरदार में ढाला. संजू के सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका में विकी कौशल ने उनका बखूबी साथ दिया. दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री फिल्म को जानदार बनाती है. सुनील दत्त के किरदार में परेश रावल की मौजूदगी बेहद अहम है, और बाप-बेटे का रिश्ता फिल्म की जान है.

'संजू' की पूरी वीडियो रिव्यू आपको जल्द ही इसी पेज पर देखने को मिलेगी.

देखें वीडियो - मुन्ना भाई से सुनिए, 1993 में संजय दत्त के गिरफ्तार होने की कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2018,03:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT