Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोलान की ‘टेनेट’ थियेटर में रिलीज, क्रिटिक्स से मिले मिक्स रिव्यू

नोलान की ‘टेनेट’ थियेटर में रिलीज, क्रिटिक्स से मिले मिक्स रिव्यू

‘टेनेट’ में जॉन डेविड वॉशिंग्टन, रॉबर्ट पैटिसन, एलिजाबेथ डेबिकी, डिंपल कपाड़िया और माइकल केन लीड रोल में हैं.

क्विंट हिंदी
मूवी रिव्यू
Updated:
‘टेनेट’ में जॉन डेविड वॉशिंग्टन, रॉबर्ट पैटिसन, डिंपल कपाड़िया लीड रोल में हैं
i
‘टेनेट’ में जॉन डेविड वॉशिंग्टन, रॉबर्ट पैटिसन, डिंपल कपाड़िया लीड रोल में हैं
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

कोरोना वायरस के कारण करीब तीन बार रिलीज टलने के बाद दिग्गज डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म 'टेनेट' आखिरकार रिलीज हो गई है. 'टेनेट' 26 अगस्त को यूके में थियेटर में रिलीज हुई. अमेरिका में ये अगले महीने रिलीज हो सकती है.

‘टेनेट’ में जॉन डेविड वॉशिंग्टन, रॉबर्ट पैटिसन, एलिजाबेथ डेबिकी, डिंपल कपाड़िया और माइकल केन लीड रोल में हैं.

फिल्म को सबसे पहले देखनेवालों में हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज भी रहे, जो मास्क और पूरी सावधानी के साथ ये फिल्म देखने थियेटर पहुंचे. क्रूज ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई.

फिल्म को लेकर क्रिटिक्स का क्या कहना है, पढ़िए.

फर्स्टपोस्ट पर एंड्र्यू टॉड ने अपने रिव्यू में 'टेनेट' को नोलान की सबसे कम एंगेज करने वाली फिल्म बताया है. क्रिटिक लिखते हैं, "'टेनेट' एक CIA ऑपरेटिव को लेकर एक सीधी साई-फाई एक्शन फिल्म है, जिसे वर्तमान और भविष्य के लोगों के बीच एक वॉर में खींच लिया जाता है. इस फिल्म को इंजॉय करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि इसके बारे में न सोचा जाए."

“नोलान की स्क्रिप्ट ने इतने शानदार एक्टर्स को भी कम प्रभावी बना दिया है. दो मुख्य किरदारों का अपने मिशन के अलावा जिंदगी में कोई मकसद नहीं है.”

क्रिटिक ने लिखा है कि फिल्म इतनी मजेदार नहीं है कि इसे जान पर खेलकर थियेटर में देखा जाए.

द गार्डियन में क्रिटिक पीटर ब्रैडशॉ ने फिल्म को 5 स्टार दिए हैं. ब्रैडशॉ लिखते हैं कि नोलान की हाई-एक्शन फिल्म काफी कंफ्यूजिंग है, लेकिन उतनी ही थ्रिलिंग और एंटरटेनिंग भी है. फिल्म में प्रोटागॉनिस्ट भविष्य के लोगों से ऐसे समय में लड़ रहा है जब समय एक ही वक्त पर आगे और पीछे जा रहा है.

वहीं, द गार्डियन की फिल्म एडिटर कैथरीन शॉर्ड ने फिल्म को 2 स्टार देते हुए लिखा, "सिनेमा हॉल से बाहर निकलते वक्त आप में कम जान बचती है. दुनिया एक शानदार ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार है, खासतौर पर ऐसी फिल्म जिसमें फेस मास्क और भविष्य में जाकर संकट टालने जैसी बातें हों. शर्म की बात है कि 'टेनेट' वो फिल्म नहीं है.

Indiewire में माइक मैककाहिल लिखते हैं कि फिल्म में मजा कम और शोर ज्यादा है. क्रिटिक का कहना है कि 'टेनेट' बड़ी और महत्वाकांक्षी फिल्म है, लेकिन नोलन पहले से कहीं ज्यादा अपने ही मैकेनिज्म में फंस गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Aug 2020,03:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT