Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पॉर्न वीडियो बनाने, अपलोड करने के केस में एक्टर गहना वशिष्ठ अरेस्ट

पॉर्न वीडियो बनाने, अपलोड करने के केस में एक्टर गहना वशिष्ठ अरेस्ट

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 10 महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया

ऋत्विक भालेकर
एंटरटेनमेंट
Published:
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 10 महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया
i
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 10 महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया
(फोटो: Instagram)

advertisement

मुंबई में वेब सीरीज में काम देने के बहाने संघर्ष कर रहे कलाकारों से अश्लील फिल्मों में जबरदस्ती काम कराने का मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 10 महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. ये आरोपी 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रहेंगे. इनमें एक्टर गहना वशिष्ठ समेत रोया खान उर्फ यास्मीन को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है.

पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि यास्मीन खुद पहले फिल्मों और सीरियल में छोटे रोल कर चुकी हैं. उनके पास से उन लड़कियों की लिस्ट मिली है जो बॉलीवुड में काम करने की चाह रखती हैं.

गिरोह कैसे करता था काम?

यास्मीन इन लड़कियों को शॉर्ट फिल्मों में काम करने का ऑफर देती थीं. इसके लिए वो अभिनेत्रियों को 20 मिनट की ऐसी फिल्मों की स्क्रिप्ट सुनाती थी, जिसमें न्यूड सीन का कोई जिक्र नहीं होता था.

चार से पांच घंटे की शूटिंग के लिए 30 हजार पर बात पक्की होती थी. पुलिस को पीड़िताओं ने बताया कि यास्मीन उन्हें चार से पांच घंटे की शूटिंग के लिए 30 हजार रुपये देने की बात कहती थी. इसके बाद उनसे एक एग्रीमेंट साइन करवाया जाता था, जिस पर ज्यादातर अभिनेत्रियां बिना पढ़े ही हस्ताक्षर कर देती थीं.  

कुछ दिन बाद इन अभिनेत्रियों को मुंबई के मड आईलैंड और कुछ अन्य जगहों पर बुलाया जाता था. वहां शूटिंग शुरू होती थी, जहां फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे कुछ अभिनेताओं को भी बुलाया जाता था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लीगल नोटिस की धमकी देता था गिरोह

जानकारी मिली है कि तकरीबन आधी शूटिंग के बाद अभिनेत्रियों से न्यूड सीन करने को कहा जाता था. जब कोई लड़की इसके लिए मना करती थी, तो उसे लीगल नोटिस की धमकी दी जाती थी. लड़की डर की वजह से सीन करने के लिए तैयार हो जाती थी.

इसके बाद आरोपी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म और पोर्न साइट से जुड़े लोगों से संपर्क करते थे. वहां से इन अश्लील शॉर्ट फिल्मों के लिए मोटी रकम लेते थे और इस तरह इनका यह रैकेट चल रहा था.

कैसे पकड़े गए आरोपी?

कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल को इस रैकेट के बारे में सूचना मिली थी. ऐसे में सीनियर इंस्पेक्टर केदारी पवार, धीरज कोली और लक्ष्मीकांत सालुंके की टीम बनाई गई. इस टीम ने एक जाल बिछाया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो अभिनेता, एक कैमरा मैन, एक कास्टिंग डायरेक्टर और एक प्रोड्यूसर शामिल हैं. बता दें, पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 36 लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के शूटिंग से जुड़े सामान बरामद किए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम गहना वशिष्ठ (अभिनेत्री), यासमीन खान उर्फ रोहा खान (प्रोड्यूसर और डायरेक्टर), मोनू शर्मा (फोटोग्राफर), भानु ठाकुर (एक्टर), आतिश शेख (एक्टर) और प्रतिभा नालावडे (क्रिएटिव डायरेक्टर) बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से हाई डेफिनेशन डीवीआर कैमरा, 6 मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरा स्टैंड, स्पॉटलाइट और मेमोरी कार्ड (जिसमें कई पॉर्न वीडियो हैं) जब्त किए हैं. पुलिस ने इनके बैंक अकाउंट को भी सीज किया है, जिसके अंदर 36 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT