Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुनव्वर फारुकी हुक्का बार पर पुलिस की रेड में पकड़े गए, हिरासत में लेने के बाद रिहा

मुनव्वर फारुकी हुक्का बार पर पुलिस की रेड में पकड़े गए, हिरासत में लेने के बाद रिहा

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हुक्का बार पर छापा मारा गया, जहां मुनव्वर समेत 15 लोगों को हुक्का पीते हुए पाया गया.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mumbai: मुनव्वर फारुकी समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज, अवैध हुक्का पीने का आरोप </p></div>
i

Mumbai: मुनव्वर फारुकी समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज, अवैध हुक्का पीने का आरोप

फोटो- इंस्टाग्राम

advertisement

स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को मुंबई पुलिस ने मंगलवार, 26 मार्च देर रात को हिरासत में लिया. पुलिस ने दक्षिण मुंबई के एक हुक्का बार से मुनव्वर समेत 15 लोगों को कथित तौर पर तंबाकू आधारित हुक्का पीने के आरोप में हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.

तंबाकू उत्पाद एक्ट के तहत अपराध दर्ज हुआ था

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने 'सबलान' नाम के हुक्का बार पर छापा मारा. जहां मुनव्वर फारूकी समेत 15 लोगों को हुक्का पीते हुए पाया गया.

इसके बाद पुलिस ने स्थानीय एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया.

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि यह एक जमानती अपराध था, इसलिए आरोपियों को जेल नहीं हुई.

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी साल 2021 में सबसे अधिक ज्यादा चर्चा में आए थे. जब एक बीजेपी विधायक के बेटे की शिकायत के बाद उन्हें इंदौर में गिरफ्तार किया गया था. विधायक के बेटे ने उन पर हिंदू देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर चुटकुले बनाने का आरोप लगाया था.

इसके बाद गिरफ्तारी की भारी आलोचना हुई और सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद फारुकी को रिहा कर दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके बाद साल 2022 में मुनव्वर फारूकी को हैदराबाद के बीजेपी नेता राजा सिंह ने मारने- पीटने और शो को जला देने की धमकी दी थी. हालांकि जब राजा सिंह अपने समर्थकों के साथ शो को आयोजन स्थल शिल्पा कला वेदिका के लिए जाने की कोशिश कर रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था.

इसके अलावा उनके कई अन्य कार्यक्रमों का लगातार विरोध किया जाता रहा है. और शो बंद कराने की भी धमकी दी जाती रही है.

बॉस 17 सीजन के चैंपियन

देश के प्रसिद्ध टेलीवीजन शो "बिग बॉस" के चैंपियन बनकर मुनव्वर ने और अधिक फेम हासिल कर लिया है. मुनव्वर ने इस साल हुए इस शो के सीजन- 17 के फाइनल राउंड में अभिषेक कुमार को हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT