Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संगीतकार आर इलैयाराजा ने 'मंजुम्मेल बॉयज' के फिल्म मेकर्स को क्यों कानूनी नोटिस भेजा?

संगीतकार आर इलैयाराजा ने 'मंजुम्मेल बॉयज' के फिल्म मेकर्स को क्यों कानूनी नोटिस भेजा?

नोटिस को जारी करते हुए, वकील ने 'मंजुम्मेल बॉयज' फिल्म के मेकर्स से या तो फिल्म से संगीत को हटाने या बिना परमिशन यूज करने पर मुआवजा देने को कहा है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>संगीतकार आर इलैयाराजा ने 'मंजुम्मेल बॉयज' के मैकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है.</p></div>
i

संगीतकार आर इलैयाराजा ने 'मंजुम्मेल बॉयज' के मैकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है.

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

मशहूर संगीतकार आर. इलैयाराजा (R Ilaiyaraaja) ने 'मंजुम्मेल बॉयज' (Manjummel Boys) फिल्म के मैकर्स को कानूनी नोटिस दिया है. इलैयाराजा ने यह नोटिस उनकी सहमति/अनुमति/लाइसेंस प्राप्त किए बिना अपनी फिल्म में तमिल फिल्म 'गुना' के गीत "कनमनी अनबोडु काधलान" का "गैरकानूनी" इस्तेमाल करने के लिए जारी किया है.

The Hindu की एक रिपोर्ट के अनुसार, इलैयाराजा के वकील के माध्यम से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि "कनमनी अनबोडु काधलान" ट्रैक को कम्पौज उन्होंने किया था. हालांकि 'मंजुम्मेल बॉयज' फिल्म के मेकर्स ने शीर्षक कार्ड में इस फैक्ट को मान्यता दी थी.

क्या कहा गया है नोटिस में?

नोटिस को जारी करते हुए, वकील ने 'मंजुम्मेल बॉयज' फिल्म के मेकर्स से या तो फिल्म से संगीत को हटाने, इसके अनधिकृत (बिना अधिकार के) उपयोग के लिए मुआवजा देने या कानूनी रूप से क्लाइंट की अनुमति लेने के लिए कहा है.

इलैयाराजा के वकील के माध्यम से जारी नोटिस में 'मंजुम्मेल बॉयज' के मैकर्स सौभिन शाहिर, बाबू शाहिर और शॉन एंटनी को भी चेतावनी दी गई है कि यदि वे इन विकल्पों में से किसी एक का उपयोग करने में असमर्थ हैं, तो उचित आपराधिक और नागरिक कार्यवाही की जाएगी.

नोटिस में मांग की गई है कि फिल्म मैकर्स 15 दिनों के भीतर फिल्म से गाना और सभी प्रचार गतिविधियां हटा दें.

नोटिस में आर. इलैयाराजा ने यह आरोप लगाया है कि फिल्म में 1991 की फिल्म 'गुना' के लिए मूल रूप से इलियाराजा द्वारा कम्पौज किया गया सॉन्ग 'कनमनी अनबोडु काधलान' का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"मंजुम्मेल बॉयज" फिल्म दोस्तों के एक ग्रुप के बारे में है, जो तमिलनाडु के कोडाइकनाल की छुट्टियों की यात्रा पर अजीब दुस्साहस (बहादुरी) का सामना करते हैं. फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन, खालिद रहमान, चंदू सलीमकुमार, शेबिन बेन्सन और विष्णु रेघु शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT