मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुरलीकांत पेटकर कौन हैं, जिनका 'चंदू चैंपियन' में किरदार निभा रहे कार्तिक आर्यन?

मुरलीकांत पेटकर कौन हैं, जिनका 'चंदू चैंपियन' में किरदार निभा रहे कार्तिक आर्यन?

Real Life 'Chandu Champion': कबीर खान की निर्देशित फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

प्रतीक्षा मिश्रा
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>कौन है मुरलीकांत पेटकर जिसका 'चंदू चैंपियन' फिल्म में किरदार निभा रहे हैं कार्तिक आर्यन?</p></div>
i

कौन है मुरलीकांत पेटकर जिसका 'चंदू चैंपियन' फिल्म में किरदार निभा रहे हैं कार्तिक आर्यन?

फोटो:क्विंट हिंदी

advertisement

कबीर खान (Kabir Khan) की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) 14 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) मुरलीकांत पेटकर (Murlikant Petkar) की भूमिका निभा रहे हैं. पेटकर वह शख्स हैं जिसने पैरालंपिक में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया था.

लेकिन उनके सफर की शुरूआत कहां से हुई और कहानी के किस कड़ी ने चंदू चैंपियन  फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया? यहां आपको बताते हैं.

कौन हैं 'चंदू चैंपियन' के मुरलीकांत पेटकर?

मुरलीकांत पेटकर

फोटो: X

1972 के समर पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के साथ मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता बने. 2018 में, पेटकर को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

  • मुरलीकांत पेटकर का जन्म 1 नवंबर 1944 को महाराष्ट्र के सांगली के पेठ इस्लामपुर क्षेत्र में हुआ था. वह कम उम्र में पुणे चले गए और भारतीय सेना में शामिल हो गए.

  • पेटकर क्राफ्ट्समैन रैंक के जवान के तौर पर कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स (EME) का हिस्सा थे.

  • 1965 के भारत-पाक युद्ध में कई गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये.

  • उन्हें नौ गोलियां लगीं. हालांकि कथित तौर पर एक गोली अभी भी उनकी रीढ़ के पास अटकी हुई है और उन्होंने अस्थायी रूप से अपनी याददाश्त खो दी थी.

कैसे शुरू हुआ खेल जगत में मुरलीकांत पेटकर का सफर ?

चंदू चैंपियन फिल्म में कार्तिक आर्यन की झलक

फोटो :Youtube

  • EME में रहते हुए, पेटकर को 1964 में टोक्यो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेवा खेल प्रतियोगिता (International Services Sports Meet) के मुक्केबाजी इवेंट में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.

  • ईएमई सिकंदराबाद में उन्होंने बॉक्सिंग जारी रखी और नेशनल के लिए खुद को तैयार करने लगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुरलीकांत पेटकर को विश्वपटल पर मिली ख्याति

1972 में अपने ऐतिहासिक जीत से पहले भी मुरलीकांत पेटकर ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

  • 1970 में स्कॉटलैंड में आयोजित तीसरे राष्ट्रमंडल पैराप्लेजिक खेलों में, पेटकर ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में स्वर्ण, भाला फेंक में रजत और शॉट-पुट में कांस्य पदक जीता.

  • 1972 में जर्मनी में समर पैरालंपिक हुआ. मुरलीकांत पेटकर ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता.

  • पेटकर ने यह दूरी 37.331 सेकंड में तैरकर विश्व रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया.

पद्मश्री से कब सम्मानित हुए पाटेकर?

  • 1982 में अर्जुन पुरस्कार के लिए पेटकर का नाम खारिज कर दिया गया.

  • बाद में, 2018 में उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानित किया.

पद्मश्री से सम्मानित किए जाने के बाद पेटकर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “मैंने वह सब पीछे छोड़ दिया है. मुझे खुशी है कि सरकार ने आखिरकार मेरी उपलब्धियों को मान्यता दी. मुझे उस वक्त निराशा हुई थी जब सरकार ने विकलांग होने के तर्ज पर मुझे अर्जुन पुरस्कार देने से इनकार कर दिया था.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT