Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MX Player की नई वेब सीरीज 'Dharavi Bank' में दिखेगी धारावी की कहानी

MX Player की नई वेब सीरीज 'Dharavi Bank' में दिखेगी धारावी की कहानी

Dharavi Bank सीरीज की अधिकांश शूटिंग धारावी इलाके और वहां पर बसी हुई झोपड़ियों में हुई हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>MX Player की अगली बड़ी सीरीज 'धारावी बैंक' में दिखेगी धारावी इलाके की हलचल</p></div>
i

MX Player की अगली बड़ी सीरीज 'धारावी बैंक' में दिखेगी धारावी इलाके की हलचल

फोटो-   क्विंट 

advertisement

Mx Player लेकर आ रहा हैं एशिया के सबसे बड़े झुग्गी, और 4 लाख आबादी से भरे हुए, ऐसे हलचल वाले इलाके की कहानी जिसे धारावी (Dharavi) कहते हैं, वेब सीरीज का नाम है 'धारावी बैंक '(Dharavi Bank) .

इस क्राइम और थ्रिलर बेस्ड सीरीज में सुनील शेट्टी खास भूमिका में होंगे. तो वहीं विवेक ओबेरॉय और एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी भी अलग अंदाज में नजर आएंगे.

सुनील शेट्टी , विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी का होगा हैरान कर देनेवाला किरदार !

फोटो-   क्विंट 

आपको बता दें कि इस सीरीज की अधिकांश शूटिंग धारावी इलाके और वहां पर बसी हुई झोपड़ियों में हुई हैं. अपराध और रहस्य से भरी हुई इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया हैं समित कक्कड़ ने. MX Player पर आनेवाले वेबसीरीज 'धारावी बैंक' के बारे में बताते हुए MX Player के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर,गौतम तलवार कहते हैं कि,

" धारावी बैंक एक ऐसी क्राइम, थ्रिलर और बदले की अनोखी कहानी हैं जो आपको अंत तक बांध कर रखेगी जहां आप अंदाजा नही लगा पाएंगे कि अगले पल क्या होनेवाला हैं. . मैं सौभाग्यशाली हूं कि इतने बड़े कास्ट और क्रू की कड़ी मेहनत और निष्ठा के जरिए जीवन की ये कहानी लोगों के सामने आ पाएगी."

सोनाली कुलकर्णी

फोटो-   क्विंट 

धारावी बैंक में दिखेगी धारावी इलाके की हलचल

फोटो-   क्विंट 

MX Player पर इससे पहले एक बदनाम- आश्रम 3, मत्स्य कांड और कैंपस डायरीज हैं जैसी वेब सीरीज आ चुकी हैं जो 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT