advertisement
देश के हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाले और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने हाल ही में देश में बढ़ रहे 'इस्लामोफोबिया' पर खुलकर बात की. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैशन हो गया है, जिसे सरकार द्वारा इसे बहुत ही चतुराई से फैलाई जा रही है.
द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि, 'बेशक, यह चिंताजनक समय है. इस समय एक धर्म विशेष के खिलाफ देश में प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है.'
नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि कुछ फिल्मों और शो का दुष्प्रचार के रूप में यूज किया जा रहा है और इस्लामोफोबिया का इस्तेमाल चुनाव में वोट पाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग उन नेताओं के लिए मूक दर्शक बना हुआ है जो वोट पाने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.
नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि- हमारे प्रधानमंत्री भी आजकल इन सब चीजों का यूज करते हैं, लेकिन फिर भी हार जाते हैं. इसलिए मुझे ये उम्मीद है कि ये खत्म हो जाएगा. लेकिन यह निश्चित रूप से इस समय अपने चरम पर है. जो इस सरकार द्वारा खेला गया एक बहुत ही चतुर कार्ड है और इसने काम किया है. देखते हैं कि यह कब तक काम करना जारी रखता है.
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो नसीरुद्दीन शाह को आखिरी बार ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में देखा गया था. इस सीरीज में शाह के अलावा अदिति राव हैदरी, आशिम गुलाटी, संध्या मृदुल, राहुल बोस जैसे कलाकार नजर आए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)