Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हर साल 200 से ज्यादा फिल्में, 20 हजार करोड़ वैल्यू,'फ्लावर नहीं फायर है' बॉलीवुड

हर साल 200 से ज्यादा फिल्में, 20 हजार करोड़ वैल्यू,'फ्लावर नहीं फायर है' बॉलीवुड

National Cinema Day : बॉलीवुड दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है

मोहन सिंह
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>National Cinema Day</p></div>
i

National Cinema Day

Image- Vibhushita Singh

advertisement

National Cinema Day : आज यानी 23 सितंबर को देश में 'नेशनल सिनेमा डे'(National Cinema Day) मनाया जा रहा है. इस दिन को खास बनाने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने देश भर में पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल और डिलाइट समेत कई मल्टीप्लेक्स में 4 हजार से ज्यादा स्क्रीनों पर 75 रुपये में मूवी टिकट देने की पेशकश की गई हैं. लेकिन इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड में साल में कितनी फिल्में बनती हैं.

 एक साल में कितनी बॉलीवुड फिल्में बनती हैं? 

बॉलीवुड दुनिया की दूसरी और भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, जिसे हम भारतीय सिनेमा के नाम से भी जानते हैं. बॉलीवुड भारत में सबसे ज्यादा फिल्म का प्रोडक्शन करनी वाली फिल्म इंडस्ट्री है. वैसे तो सहीं आंकड़े बता पाना मुश्किल है, लेकिन बॉलीवुड में औसतन हर साल 200 से 300 फिल्मों का निर्माण होता है, साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण फिल्मों के निर्माण में कमीं आई है. इनपीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में लॉकडाउन की वजह से 55 फिल्में रिलीज हुई थी, जिन्होंने 760 करोड़ का कारोबार किया था. साल 2017 में बॉलीवुड में 300 फिल्में रिलीज हुई थी, जिससे इंडस्ट्री ने 15 हजार 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

एक साल में कितनी बॉलीवुड फिल्में बनती हैं? 

Quint Hindi

कितनी है बॉलीवुड इंडस्ट्री की वैल्यू ?

स्टेटिस्टा की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की वैल्यू 191 बिलियन यानी 19 हजार 100 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी,जो साल 2024 तक 206 बिलियन यानी 20 हजार 600 करोड़ रूपये पहुंचने का अनुमान है. इसमें से सबसे ज्यादा कमाई डोमेस्टिक थियेट्रिकल रेवेन्यू से हुई, जिसकी कीमत करीब 125 बिलियन यानी 12 हजार 500 करोड़ रुपए है. दरअसल, देश के फिल्म उद्योग ने वित्त वर्ष 2018 की तुलना में उस वर्ष रेवेन्यू में 15.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की.

कितनी है बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेल्यू ?

Quint Hindi

रिपोर्ट से पता चलता है कि दुनियाभर के फिल्मी बाजारों की बात करें, तो 37.9 करोड़ टिकट बेचने के बाद भारत का विश्व में तीसरा स्थान है. वहीं, चीन 115 करोड़ टिकटों की बिक्री के साथ पहले और अमेरिका 42 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लाखों लोगों को मिला है रोजगार

बॉलीवुड भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, जिससे करीब 5 लाख लोगों का घर चलता है. फिक्की मीडिया और मनोरंजन रिपोर्ट 2020 के अनुसार पांच लाख से अधिक लोग बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं.

लाखों लोगों को मिला है रोजगार

Quint Hindi

भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म 

'श्री पुंडालिक' भारत की फीचर फिल्म के साथ पहली मूक फिल्म थी. यह एक मराठी फिल्म थी. इस फिल्म की कुल अवधि 22 मिनट थी. फिल्म 'श्री पुंडालिक' की शूटिंग बॉम्बे के मंगलदास वादी में हुई थी. वहीं, 14 मार्च 1931 को भारत और भारतीय सिनेमा को अपनी पहली बोलती फिल्म मिली. इसी दिन मुंबई के मैजेस्टिक सिनेमा हॉल में 'आलम आरा' रिलीज हुई. ये भारत की पहली बोलती फिल्म थी.

भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म

Quint Hindi

भारतीय सिनेमा की पांच बड़ी फिल्में

भारतीय सिनेमा की पांच बड़ी फिल्में

Quint Hindi

बॉलीवुड की अगर पांच सबसे सफल फिल्मों की बात करें, जिन्होंने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, तो उनमें 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की 'दंगल, 'बाहुबली 2 द कॉन्क्लूज़न(2017)', 'के.जी.एफ: चैप्टर 2(2022)' , 'आरआरआर(2022)'और सलमान की 'बजरंगी भाईजान' शामिल है. इनके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें , तो दंगल 1924 करोड़, बाहुबली 2 1749 करोड़, केजीएफ चैप्टर 2 1228 करोड़, आरआरआर 1131 करोड़ और बजरंगी भाई जान 858.8 करोड़ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT