Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीरज चोपड़ा अपनी बायोपिक किस बॉलीवुड एक्टर को देखना पसंद करेंगे

नीरज चोपड़ा अपनी बायोपिक किस बॉलीवुड एक्टर को देखना पसंद करेंगे

Neeraj Chopra Biopic: अक्षय कुमार या रणदीप हुड्डा को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं नीरज चोपड़ा

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>अक्षय कुमार या रणदीप हुड्डा को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं नीरज चोपड़ा</p></div>
i

अक्षय कुमार या रणदीप हुड्डा को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं नीरज चोपड़ा

(फोटो-द क्विंट)

advertisement

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत को Athletic खेलों में पहला स्वर्ण पदक दिला इतिहास रच दिया है. नीरज की जिंदगी पर फिल्म बनाने की भी चर्चा चल रही है. द क्विंट के इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने उन अभिनेताओं का नाम बताया था जिनको वो चाहते हैं कि उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करे.

Indian sports और Bollywood हमेशा पसंदीदा खिलाड़ियों की बायोपिक्स पर काम करते हैं, और अब नीरज चोपड़ा भारत देश का गौरव बनकर उभरे हैं और अपना नाम हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज कराने में कामयाब हुए हैं. 2018 के एशियन खेलों में उन्होंने अपनी जीत से एक नया रिकॉर्ड बनाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि अगर ऐसा होगा तो मेरे लिए यह बहुत अच्छा होगा. जो मुझे अच्छे लगते हैं वो हरियाणा से रणदीप हुड्डा हैं और बॉलीवुड में अक्षय कुमार काफी अच्छे लगते हैं.

भारतीय सिनेमा में पिछले कुछ सालों में सांड की आंख, एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, दंगल और साइना सहित कई प्रभावशाली खेल बायोपिक पर काम हुआ है.

बॉलीवुड में और भी कई बायोपिक फिल्मों पर काम हो रहा है. रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 83 जो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के जीवन को आधारित है, जिन्होंने भारत को विश्व कप में जीत दिलाई थी. अभिनेत्री तापसी भी क्रिकेटर मिथाली राज के जीवन पर बनने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू में काम कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT