Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'नीरजा' की सफलता पर एक्टर राजवीर सिंह ने किसको दिया क्रेडिट?

'नीरजा' की सफलता पर एक्टर राजवीर सिंह ने किसको दिया क्रेडिट?

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजवीर सिंह और उनकी पत्नी</p></div>
i

राजवीर सिंह और उनकी पत्नी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

टीवी एक्टर राजवीर सिंह, जिन्होंने 'नीरजा' में अबीर के रूप में अपने परफॉर्मेंस के लिए तालियां बटोरी और अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी के अटूट समर्थन को दिया. राजवीर ने शेयर किया कि कैसे उनकी पत्नी के पर्सपेक्टिव और सहानुभूति ने अबीर के उनके चित्रण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यह शो दर्शकों को काफी पसंद आया.

राजवीर अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए, कहा, "'नीरजा एक नई पहचान' में अबीर और मेरे किरदार को आकार देने में मेरी पत्नी के प्यार और समझ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह नियमित रूप से इस शो को देखती हैं और इसके मैसेज, खासकर महिलाओं को अपनी परिस्थितियों से ऊपर उठने के दृढ़ संकल्प से गहराई से जुड़ती हैं.''

उन्होंने कहा, ''वह मेरे किरदार की जटिलताओं को पूरी तरह से समझती हैं और अबीर की यात्रा से सहानुभूति रखती है. मेरे द्वारा शूट किए गए हर सीन पर उनकी राय अबीर की यात्रा में जान फूंक देती है, जिससे मेरे परफॉर्मेंस में एक नया पहलू जुड़ जाता है. मैं अपने आप को अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनका साथ मिला. क्योंकि हम इस महत्वपूर्ण कहानी को जीवन में ला रहे हैं- एक ऐसी कहानी जो वास्तव में मायने रखती है और बताई जाने योग्य है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'नीरजा एक नई पहचान', कलर्स पर प्रसारित होता है

इस मनोरंजक कहानी के सेंटर में नीरजा की यात्रा है, जिसे आस्था शर्मा ने शानदार ढंग से चित्रित किया है, जो एक दृढ़ निश्चयी युवा महिला है, जो चैलेंजिंग सिचुएशन के बावजूद अपनी पहचान को फिर से बनने की कोशिश कर रही है.

शो के अपकमिंग ट्रैक में दर्शकों को प्यार, त्याग और आत्म-खोज की एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी. जैसे ही नीरजा अबीर के साथ नकली विवाह के लिए मान जाती है, कहानी अनएक्सपेक्टेड मोड़ के साथ सामने आती है, जो उनके रिश्ते कि कॉम्प्लिकेशन को गहराई से उजागर करती है.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT