advertisement
दुनियाभर में पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस और प्रोडक्शन कंपनी Netflix को तगड़ा झटका लगा है. साल की पहली तिमाही में ही नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स में भारी गिरावट आई है और कंपनी ने 2 लाख सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं. इसी के साथ कंपनी के शेयरों के दाम भी गिर गए हैं.
कंपनी की पहली तिमाही की अर्निंग रिपोर्ट के तुरंत बाद नेटफ्लिक्स के शेयर्स लगभग 25% गिर गए.
इस महीने की पहली तिमाही के बाद, नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या 221.6 मिलियन रह गई है, जो पिछले साल की आखिरी तिमाही से थोड़ी कम है. नेटफ्लिक्स का अनुमान है कि जहां 222 मिलियन अकाउंट सर्विस के लिए पैसे दे रहे हैं, अकाउंट्स को 100 मिलियन अन्य घरों के साथ शेयर किया जा रहा है, जो स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं.
कंपनी को आशंका है कि आने वाले महीनों में सब्सक्राइबर्स को लेकर और नुकसान हो सकता है. इसने निवेशकों को चेतावनी दी कि जुलाई तक अन्य 20 लाख सब्सक्राइबर्स के कम होने की उम्मीद है.
नेटफ्लिक्स के यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का विरोध करने के लिए रूस से हटने के फैसले से भी कंपनी को सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है. कंपनी ने जानकारी दी कि रूस से हटने के फैसले से उसे 7 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ.
इसके अलावा, कंपनी ने अपने बड़े मार्केट- अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में कीमतें बढ़ाई हैं, जो इस नुकसान का बड़ा कारण है. कीमतें बढ़ने से नेटफ्लिक्स ने अमेरिका और कनाडा में 6 लाख सब्सक्राइबर्स खो दिए. वहीं, हाल ही में नेटफ्लिक्स ने फैसला लिया था कि वो अकाउंट शेयरिंग पर लगाम लगाएगा.
कुछ सालों पहले तक ओवर-द-टॉप (OTT) दुनिया में राज करने वाले नेटफ्लिक्स को अब दूसरी स्ट्रीमिंग सर्विस से कड़ी टक्कर मिल रही है. डिज्नी, अमेजन प्राइम, एप्पल टीवी और मूबी जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस भी बड़े लेवल पर कंटेंट ला रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)