advertisement
Oscars 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है. The Elephant Whisperers ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स '(The Elephant Whisperers) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर जीता. यह फिल्म हॉलआउट, हाउ डू यू मेजर ए इयर?, द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के खिलाफ मुकाबले में थी.
अचिन जैन और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित और कार्तिकी गोंसाल्विस के निर्देशन में बनी, 41 मिनट की ये फिल्म दक्षिण भारत के एक जोड़े बोमन और बेली की कहानी है, जो दो अनाथ हाथियों की देखभाल के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं.
अभी भारत की झोली में और भी ऑस्कर आने की उम्मीद है क्योंकि इस बार भारत को पहली बार ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. ये है RRR का गाना 'नाटू-नाटू' (Naatu-Naatu) ऑस्कर में सोमवार को जब नाटू-नाटू की लाइव परफॉर्मेंस हुई तो वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस गाने को इंट्रोड्यूस कराया. लुई वुत्तौं के ब्लैक गाउन में दीपिका ऑस्कर में अवॉर्ड प्रेजेंट कर रही हैं.
डॉक्यूमंट्री फीचर में भारत की All That Breathes भी नॉमिनेट हुई थी लेकिन वो Navalny से पिछड़ गई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)