Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Oscar Award 2024: कब शुरू हुआ ऑस्कर, किसे मिलता है, कौन देता है? जानिए पूरा इतिहास

Oscar Award 2024: कब शुरू हुआ ऑस्कर, किसे मिलता है, कौन देता है? जानिए पूरा इतिहास

साल 2024 का ऑस्कर 10 मार्च को दिया जाना है. बेस्ट फिल्म के लिए बार्बी और ओपेनहाइमर के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>96th ऑस्कर अवॉर्ड 10 मार्च को दिए जाने हैं.</p></div>
i

96th ऑस्कर अवॉर्ड 10 मार्च को दिए जाने हैं.

(फोटो- academy awards) 

advertisement

सिनेमा की दुनिया में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ऑस्कर की शाम नेमत की तरह होती है. 10 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में ऑस्कर का रेड कारपेट सजेगा. ऑस्कर अवॉर्ड फिल्मों की दुनिया में दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड (Academy Award) है. ऑस्कर अपने 96 साल पूरे कर रहा है. बेस्ट फिल्म का मुकाबला केवल दो फिल्मों के बीच माना जा रहा है, बार्बी और ओपनहाइमर. पूरे साल इन्हीं दो फिल्मों का जलवा रहा. आइए आपको बताते हैं ऑस्कर अवॉर्ड का इतिहास और ये किसे और कैसे दिया जाते है?

कैसे शुरू हुए एकेडमी अवार्ड?

ऑस्कर का जन्म एक ऐसे वक्त में हुआ था जब फिल्मों की दुनिया पूरी तरह से बदल रही थी. पहली बोलती फिल्म ‘द जैज सिंगर’ 1927 में आई थी. साल 1929 में मई का महीना था जब हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में काले कपड़ों में लिपटी फिल्मी हस्तियों की भीड़ पहुंची. उस समारोह की अध्यक्षता डगलस फेयरबैंक्स ने की थी जिन्हें ‘हॉलीवुड की जान’ माना जाता था. आज के ऑस्कर चमक-धमक से भरे चकाचौंध वाले होते हैं. तब ऐसा नहीं था, पहले एकेडमी अवार्ड की टिकट की कीमत महज $5 थी. वो कार्यक्रम केवल 15 मिनट तक चला था. विजेताओं के नाम की घोषणा 3 महीने पहले ही हो गई थी.

ऑस्कर अवार्ड में दी जाती है गोल्ड की प्रतिमा 

ऑस्कर नाम के पीछे की कहानी क्या?

सोने की बनी इस प्रतिमा का नाम 'ऑस्कर' 1934 में लोकप्रिय हुआ. आज तक इसके पीछे की कहानी अनुमान पर ही टिकी है. एक प्रसिद्ध कहानी एकेडमी की लाइब्रेरियन मार्गरेट हेरिक से जुड़ी हुई है. उन्होंने देखा कि प्रतिमा उनके अंकल की तरह दिखती है, जिनका नाम ऑस्कर था. तभी से एकेडमी अवॉर्ड के लिए ये नाम बोला जाने लगा.

कौन देता है अवार्ड?

ऑस्कर देने वाली कंपनी का नाम है 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' जिसकी स्थापना साल 1927 में हुई थी. इसी वजह से इस अवॉर्ड का शुरुआती नाम एकेडमी अवॉर्ड था. तब कुल 36 मूल सदस्यों में केवल 3 महिलाएं ही शामिल थी.

आज भी ऑस्कर कमेटी में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को लेकर आलोचना होती है. जब से ऑस्कर अवॉर्ड बने हैं तब से आज तक केवल 3 महिला निर्देशकों को ही इससे सम्मानित किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्कर अवार्ड फाइल फोटो

(फोटो- Oscars/abc)

कितनी कैटेगरी में होता है नॉमिनेशन?

सबसे पहले एकेडमी अवॉर्ड कुल 12 कैटेगरी में दिए गए थे. लेकिन अगले ही साल ये संख्या सीधे 7 हो गई. शुरुआती कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर जैसी कैटेगरी शामिल हैं. निर्देशन में दो कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए - एक कॉमेडी और दूसरा ड्रामा.

अब जबकि ऑस्कर अपने 96 साल पूरे कर रहा है, इसमें कुल 24 कैटेगरी में अवार्ड दिए जाते हैं. कभी-कभी कुछ खास श्रेणियों में भी पुरस्कार दिये जाते हैं.

कैसे होता है नॉमिनेशन फाइल? 

ऑस्कर देने वाली एकेडमी के कुल सदस्य इस वक्त 10,000 से ज्यादा हैं, लेकिन वोट करने का अधिकार केवल 9,500 लोगों के पास है. ऑस्कर की कैटेगरी के आधार पर कई ब्रांच होती हैं. सभी फिल्में जो लॉस एंजेलिस के थिएटर में दिखाई गई हो, वो नामांकन के योग्य होती हैं. हर केटेगरी के मेंम्बर उस कैटेगरी के अवार्ड के लिए किसी को नामित कर सकता है.

कौन चुनता है विजेता? 

विजेताओं के चयन के लिए फाइनल राउंड की वोटिंग होती है. जब नॉमिनेशन पूरे हो जाते हैं तो मेम्बर वोट देकर विजेता का फैसला करते हैं. लेकिन बड़े फिल्म निर्माता अपनी फिल्म को जिताने के लिए प्रचार के कई हथकंडे अपनाते हैं. कुल मिला कर जो जितना पैसा बहता है उसे उतना ही फायदा होता है. ऑस्कर का पूरा प्रोसेस काफी खर्चीला है. ध्यान देने कि बात ये है कि एकेडमी के ज्यादातर सदस्य श्वेत और पुरुष ही हैं.

साल 2023 में भारत की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला था.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

इस साल कौन सी फिल्में नॉमिनेटेड हैं 

  • द होल्डओवर्स 

  • अमेरिकन फिक्शन 

  • द जोन ऑफ इंटरेस्ट 

  • बार्बी 

  • ओपेनहाइमर 

  • पुअर थिंग्स 

  • पास्ट लाइव्स 

  • एनॉटमी ऑफ ए फॉल

  • मैस्ट्रो 

  • किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून 

बार्बी और ओपेनहाइमर  साल 2023 की सबसे बड़ी हिट हैं.

(Photo- Altered By Quint)

इस साल का ऑस्कर क्यों है खास?

ऑस्कर सेरेमनी इस साल 10 मार्च को है. अक्सर ये विवादों से जुड़ी रहती है. इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्में बार्बी और ओपनहाइमर है. इसी लिहाज से माना जा रहा है कि इन्हीं फिल्मों में से एक को ऑस्कर मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT