Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'To Kill a Tiger' in Oscars 2024: भारत की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट

'To Kill a Tiger' in Oscars 2024: भारत की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट

Oscars 2024: इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड शो 10 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Oscar 2024: भारतीय डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 'टू किल ए टाइगर' ऑस्कर के लिए नोमिनेट</p></div>
i

Oscar 2024: भारतीय डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 'टू किल ए टाइगर' ऑस्कर के लिए नोमिनेट

फोटो- इंस्टाग्राम

advertisement

भारतीय डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म "टू किल ए टाइगर" (To Kill a Tiger) ऑस्कर (Oscars) के लिए नॉमिनेट हुई है. इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में 96वें एकेडमी पुरस्कार/ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा "बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट", "द इटरनल मेमोरी", "फोर डॉटर्स", "20 डेज इन मारियुपोल" को भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

निशा पाहुजा द्वारा निर्देशित यह डॉक्यूमेंट्री सामूहिक बलात्कार की दर्दनाक घटना पर आधारित है. यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म झारखंड की एक 13 वर्षीय लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के इर्द-गिर्द की परेशान करने वाली घटनाओं पर प्रकाश डालती है.

यह डॉक्यूमेंट्री एक जघन्य और दर्दनाक अपराध की ओर ध्यान आकर्षित करती है. साथ ही घटना के बाद न्याय की कठिन लड़ाई में उसके माता-पिता के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी रोशनी डालती है.

डॉक्यूमेंट्री - 'टू किल ए टाइगर' एक सामान्य व्यक्ति की कठिन परिस्थितियों और भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है.

डॉक्यूमेंट्री को समाज के एक चुनौतीपूर्ण विषय को दिखाने के लिए खूब प्रशंसा मिल रही है. साथ ही इस में न्याय और जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है.

उत्तरी अमेरिका में भी फिल्म को मिला समर्थन

'टू किल ए टाइगर' को पिछले साल उत्तरी अमेरिका में रिलीज किया गया था. यह इस डॉक्यूमेंट्री के लिए एक अद्भूत उपलब्धि थी. जहां इस डॉक्यूमेंट्री को ब्रिटिश-इंडियन एक्टर देव पटेल, भारतीय-अमेरिकी एक्ट्रेस मिंडी कलिंग और इंडो-कनाडाई कवि रूपी कौर ने अपना समर्थन दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने पर टीआईएफएफ (TIFF) जूरी ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर टिप्पणी करते हुए कहा, प्यार पर फिल्म बनाना आसान नहीं है. निशा पाहुजा की "टू किल ए टाइगर" में, एक पिता अपनी बेटी की रक्षा करता है, और साथ में वे एक गांव, एक देश और शायद दुनिया को बदलने का काम करता है.

निशा पाहुजा ने एक बयान में कहा, "यह फिल्म उनके जीवन में एक बहुत ही दर्दनाक समय का रिकॉर्ड थी. इसमें एक असाधारण परिवार के असीम प्यार और ताकत को भी दर्शाया गया है, जिसमें शर्मिंदा होने और छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है."

96वां ऑस्कर अवॉर्ड शो 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इसे लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में जिमी किमेल होस्ट करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT