Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Oscar 2023: 'Naatu-Naatu' ने रचा इतिहास, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

Oscar 2023: 'Naatu-Naatu' ने रचा इतिहास, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

Naatu-Naatu Wins Oscar: एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Oscars Naatu Naatu</p></div>
i

Oscars Naatu Naatu

(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

advertisement

एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu-Naatu) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. 'नाटू-नाटू' इस श्रेणी में नामांकित होने वाला और जीतने वाला भारत का पहला गाना है. इस गाने को एम एम कीरावनी ने कंपोज किया है और राहुल सिप्लिगुंज ने अपनी आवाज दी है.

ये गाना आजादी को दर्शाता है, जिसमें एक कमजोर कोम नाचते-नाचते विदेशी ताकत को शिकस्त दे देती है. विदेशी ताकत अपने आप को अजेय समझती है, लेकिन गाने-गाने में नाचते-नाचते ही उसे शिकस्त मिल जाती है.

नाटू-नाटू की टक्कर कई गानों से थी. इस रेस में 'टेल इट लाइक ए वुमन' फिल्म का गाना 'अप्लॉज', फिल्म टॉप गन से होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर से लिफ्ट मी अप और एवरीथिंग, एवरीवेयर ऑल एट वंस से दिस इज लाइफ जैसे गाने शामिल थे.

सिर्फ 'नाटू- नाटू' ही नहीं, दो भारतीय फिल्मों ने भी इस वर्ष नॉमिनेशन में जगह बनाई थी शौनक सेन की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' और कार्तिकी गोंजाल्विस की 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स'. इसमें द एलीफेंट व्हिस्परर्स' शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अपने नाम करने में कामयाब रही.

गोल्डन ग्लोब भी किया था अपने नाम

80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में RRR ने इतिहास रच दिया है. 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डॉयरेक्टर एम एम कीरावनी ने इस गाने को कंपोज किया है. चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाने को अपनी आवाज दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Mar 2023,08:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT