Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्शन, रोमांस और जंग...दमदार है ‘पद्मावती’ का ट्रेलर

एक्शन, रोमांस और जंग...दमदार है ‘पद्मावती’ का ट्रेलर

ट्रेलर से ही फिल्म की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
पद्मावती की ट्रेलर रिलीज 
i
पद्मावती की ट्रेलर रिलीज 
(फोटो: फिल्म पोस्टर)

advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दर्शकों को लंबे समय से इसका इंतजार था. ट्रेलर से ही फिल्म की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. ट्रेलर में फिल्म के तीनों सितारे दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. यहां देखिए ट्रेलर.

ट्रेलर के रिलीज होने के 5 मिनट के अंदर ही करीब 30 हजार लोगों ने  इसे देखा और ये आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.  

बेहतरीन हैं फिल्म के तीनों किरदार

ट्रेलर की शुरुआत में दीपिका और शाहिद कपूर की एंट्री दिखाई गई है. पद्मावती के किरदार में दीपिका कहर ढा रही हैं. वहीं राजा रत्न सिंह के किरदार में शाहिद कमाल के नजर आ रहे हैं.

रणवीर सिंह खिलजी के किरदार में बेहतरीन दिख रहे हैं. रणवीर सिंह का किरदार देखकर आपको डर लगेगा. उनका अंदाज इस फिल्म में बिल्कुल अलग है, उन्होंने अपनी अदाकारी से इस किरदार में जान डाल दी है.

3 मिनट के इस ट्रेलर से संजय लीला भंसाली ने दर्शकों को बांधने में कामयाब नजर आ रहे हैं, तभी तो रिलीज होने के एक घंटे के अंदर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने यू ट्यूब पर इस ट्रेलर को देख लिया है.

फिल्म के पोस्टर्स भी थे बेहतरीन

इससे पहले फिल्म के तीनों सितारों के पोस्टर रिलीज हुए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. सबसे पहले फिल्म में पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका का पोस्टर रिलीज हुआ था. जिसमें दीपिका बेहद हसीन दिख रही थींं.

दीपिका के बाद शाहिद कपूर का पोस्टर रिलीज हुआ, इस फिल्म में शाहिद चित्तौड़ के महाराजा और महारानी पद्मावती के पति महारावल रतन सिंह के रोल में नजर आएंगे. शाहिद और दीपिका की जोड़ी पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएगी.

ये भी पढ़ें-

राजा, रानी और सुल्तान...‘पद्मावती’ से जुड़ी अब तक की बातें

वहीं फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे. कुछ दिन पहले ही रणवीर सिंह का पोस्टर भी रिलीज हुआ था. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Oct 2017,01:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT