ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजा, रानी और सुल्तान...‘पद्मावती’ से जुड़ी अब तक की बातें

संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के तीनों मुख्य किरदारों का पोस्टर सामने आ चुका है. फिल्म में सबसे पहले दीपिका पादुकोण फिर शाहिद और अब रणवीर सिंह का लुक आया है. तीनों ही स्टार्स के दो-दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं और तीनों ही अपने किरदार में काफी जच रहे हैं.

आइए आपको एक-एक करके फिल्म के तीनों ही कैरेक्टर्स से मिलवाते हैं...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रानी पद्मावती

लोक-कथाओं के मुताबिक रानी पद्मावती चित्तौड़ की रानी थीं, लेकिन इस पर काफी अलग-अलग राय हैं. फिल्म को लेकर विवाद भी सामने आ रहे हैं. हालांकि इन विवादों को अगर अलग रखकर देखें तो दीपिका इस रोल के लिए बिलकुल फिट नजर आ रही हैं. पद्मावती का पोस्टर भी काफी ड्रेमेटिक तरीके से रिलीज किया गया.

एक दिन पहले ही घोषणा की गई थी कि सूर्योदय के साथ पद्मावती सबके सामने आएंगी और वही हुआ. 21 सितंबर को पद्मावती के दो पोस्टर बैक टू बैक रिलीज हुए.

दीपिका का शाही लुक देखते ही बन रहा था. लाल लिबास, शाही जेवर और चेहरे पर गजब का नूर.

इससे पहले रणवीर के साथ दीपिका 'बाजीराव मस्तानी' में अपना जौहर दिखा चुकी हैं, इसलिए पद्मावती के रोल में उनको देखना काफी दिलचस्प होगा.

राजा महारावल रत्न सिंह

लोक-कथाओं में महारावल रत्न सिंह को पद्मवती का पति बताया गया है, जिनका किरदार शाहिद कपूर निभा रहे हैं. जब 3 अक्टूबर को शाहिद का पोस्टर रिलीज हुआ तो उनका लुक भी बिलकुल शाही था.

मूंछें, दाढ़ी से लेकर हेयरस्टाइल तक उनपर जच रहा है. हालांकि बीच में ये खबर आई कि शाहिद को स्टंट करते वक्त चोट लग गई. उनके टखने में चोट आई थी और पैर सूज गया था.

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला ने बताया है कि उन्हें 14वीं सदी के माहौल के लिए पोशाक तैयार करने में 4 महीने का वक्त लगा. उन्होंने जयपुर और अहमदाबाद के म्यूजियम में चार महीने तक रिसर्च किया. इसके बाद 22 कलाकारों ने हाथों से एम्ब्रॉयडरी वर्क किया.

अलाउद्दीन खिलजी

और आखिर में मंगलवार को रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी का भी लुक जारी हो गया है. जिसमें वो वाकई खतरनाक नजर आ रहे हैं.

रणवीर सिंह इस किरदार में पूरे अंहकार में चूर नजर आ रहे हैं. उनके बालों का स्टाइल भी अलग है. आंखो के नीचे स्क्रैच के निशान, दाढ़ी और हल्की भूरी आंखें उनको जबरदस्त लुक दे रहे हैं.

दूसरे पोस्टर में उनको पानी में दिखाया गया है. उनके छाती के बाल भी नजर आ रहे हैं. 'बाजीराव मस्तानी' की तरह इस बार भी रणवीर कहर ढाने के लिए तैयार हैं.

लगातार विवादों में है पद्मावती

जबसे फिल्म की शूटिंग शुरू हई है, तब से ही ये विवादों में है. राजपूत करणी सेना का कहना है कि तथ्यों से फिल्म में छेड़छाड़ की गई है. इसके विरोध में अब तक जयपुर में शूटिंग का सेट जलाया गया, संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मारा गया और दीपिका का पद्मावती वाला लुक जारी होने पर पोस्टर भी जलाए जा चुके हैं. हालांकि अब देखना होगा कि इस फिल्म के 1 दिसंबर को रिलीज होने पर क्या होता है?

यह भी पढ़ें:

‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर भंसाली को थप्पड़ मारा

फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध जारी, जयपुर में जलाए गए पोस्टर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×