Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Panchayat 2: 'एक नंबर के बनराकस आदमी हैं' पंचायत के डायलॉग्स मचा रहे हैं धमाल

Panchayat 2: 'एक नंबर के बनराकस आदमी हैं' पंचायत के डायलॉग्स मचा रहे हैं धमाल

Panchayat Season 2 फुलेरा के ग्रामवासियों के जिन्दगी के कुछ किस्से लेकर आया है

मोहन सिंह
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Panchayat 2 Dialogue in Hindi</p></div>
i

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Image- Youtube Snapshot

advertisement

पंचायत सीजन 2 प्राइम वीडियो पर आ चुका है. पंचायत सीजन 1 की तरह दर्शंकों ने जितना प्यार दिया, उतना ही प्यार Panchayat 2 को भी मिल रहा है. सबसे बड़ी बात पंचायत सीजन 1 को जिसने देखा, उसे सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार था. हमें भी था. इंतजार का फल मीठा जो होता है. गांव की खूबसूरती, आपसी प्यार और नोंक-झोंक से भरी इस वेब सीरीज को देखने वाले तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

गांव फुलेरा के ग्रामवासियों के जिंदगी के कुछ किस्से लेकर आया है दूसरा सीजन, सीरीज की कहानी में ज्यादा ड्रामा तो नहीं हैं. लाइट कॉमेडी के साथ सीजन में ऐसे डायलॉग्स हैं, जिन्हें हम भी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं. सचिव जी (जीतेंद्र कुमार), प्रधान जी (रघुवीर यादव), प्रहलाद चा (फैसल मलिक), विकास (चंदन रॉय), मैडम जी (नीना गुप्ता) ने अपने अभिनय से एकदम गजब कर दिया है.

जब तक सीट नहीं लग जाता, कहीं और जा के हग ले. कहां जा के हग ले? पंचायत के ऑफिस में हग सकता है.

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

आप लोगों के लिए ऑफिस है, पर मेरे लिए तो घर है.

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक नंबर के बनराकस आदमी हैं, आप उसकी बात का ज्यादा वैल्यू मत दीजिए.

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

हम सब कहीं ना कहीं नाच ही तो रहे हैं, सचिव जी

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

चप्पल की चोरी हुई है, FIR दर्ज होगा गांव के प्रधान के ऊपर

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

अभी तो खाली बाल नोचे हैं, निकल यहां से नहीं तो पूरे का पूरा बेलचट कर देंगे.

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

दोस्त यार कह देने से सिर्फ़ दोस्त यार नहीं हो जाता प्रधान जी निभाना भी पड़ता है.

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

ऐ विधायक जी! रोड का पैसा देना है तो दीजिए, नहीं देना है तो मत दीजिए लेकिन गाली नहीं सुनेंगे

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

देश के लिए जान देने का फीलिंग ही अलग होता है.

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

ये जो शहीद हुए हैं राहुल पांडे , इनके पिताजी जब समाज में निकलेंगे ना, तो इज्जत मिलेगा. लेकिन कब तक बाहर रहेंगे? घर में ही आना पड़ेगा ना

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

20-30 हजार में( देश के लिए) जान देने वाले और कहां मिलेंगे?

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

रोड़ के लिए भले ही फंड लगता हो विधायक जी, लेकिन अच्छा इंसान बनने के लिए फंड नहीं लगता

Panchayat 2 Dialogue in Hindi

Quint Hindi

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT