शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म की रिलीज को 4 दिन हो गए, लेकिन फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है, चौथे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म ने 55 करोड़ रुपये कमाए.
पठान ने शनिवार को उम्मीद से ज्यादा कमाई की है, जहां ट्रे़ड एनालिस्ट ये अनुमान लगा रहे थे कि शनिवार को फिल्म 45 करोड़ तक कमाई करेगी, वहीं 55 करोड़ कमाकर फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया, लोगों के ऊपर इस कदर दीवानगी है कि कई लोग इसे देखने के लिए एक या दो नहीं बल्कि 4 शो जाकर देख रहे हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर पठान का आंकड़ा शेयर करते हुए बताया है कि 4 दिन में 275 करोड़ की कमाई कर पठान ने KGF 2 और बाहुबली 2 को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
रिलीज के पहले दिन भारत में पठान ने करीब 57 करोड़ की बंपर ओपनिंग की. और अगले दिन यानी 26 जनवरी को 73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 38 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार को वर्किंड डे होने की वजह से फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर पड़ा, लेकिन फिर शनिवार को वीकेंड का फायदा मिली और पठान की आंधी जारी रही और फिल्म ने 55 करोड़ कमा लिए.
सबसे ज्यादा वीकेंड में कमाई वाली फिल्म बनी पठान
पठान ने दुनिया भर में वीकेंड में 313 करोड़ रुपये की कमाई कर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड दर्ज किया है. यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, यह अविश्वसनीय है कि रिलीज के पहले 3 दिनों में फिल्म के कलेक्शंस को देखते हुए पठान ने भारत और विदेशों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है, जिसे किसी भी फिल्म के लिए ओपनिंग वीकेंड कहा जाता है.
रविवार को बन सकता है रिकॉर्ड?
रविवार को भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है, छुट्टी का दिन होने की वजह से फिल्म को फायदा होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)